Harsha Engineers Listing Strategy: हर्षा इंजीनियर्स के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में उम्मीद के मुताबिक ही धमाकेदार लिस्टिंग हुई। घरेलू मार्केट में कमजोर रूझानों के बावजूद हर्षा इंजीनियर्स की दमदार लिस्टिंग ने निवेशकों को आज खुश होने का मौका दिया। लिस्टिंग के बाद इसमें खरीदारी के चलते भाव और मजबूत हुए और अभी यह 330 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 50 फीसदी प्रीमियम 493.70 रुपये (Harsha Engineers Share Price) के भाव पर ट्रेड कर रहा है।