HDB Financial Services IPO: प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank की सब्सिडियरी HDB फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपने IPO के लिए 4 इनवेस्टमेंट बैंकों को सलाहकार के तौर पर चुना है। ये बैंक जेफरीज, जेएम फाइनेंशियल, मॉर्गन स्टेनली और नोमुरा हैं। इस मामले से जुड़े लोगों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। सोर्सेज में से एक ने कहा कि अगर जरूरी हुआ तो बाद में और भी इनवेस्टमेंट बैंक जोड़े जा सकते हैं। यह भी पता चला है कि HDB फाइनेंशियल सर्विसेज ने सिरिल अमरचंद मंगलदास को कंपनी काउंसिल चुना है।
