एशियाई शेयर बाजारों में इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिहाज से पहली छमाही काफी शांत रहा। इसके पीछे मंहगाई की बढ़ती आशंका और मॉनिटरी पॉलिसी में सख्ती के चलते शेयर बाजारों में आई भारी गिरावट एक प्रमुख कारण रही। हालांकि अब एशिया के कुछ देशों में फिर से हरे निशान दिखने लगे हैं, जिसके साथ IPO मार्केट में एक बार फिर से हलचल शुरू हो गई है।