Hyundai Motor IPO: देश का सबसे बड़ा आईपीओ अगले हफ्ते बस खुलने ही वाला है और फिर करीब 10 दिनों बाद 22 अक्टूबर को शेयर लिस्ट भी हो जाएंगे। हुंडई मोटर इंडिया का 32 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15-17 अक्टूबर के बीच खुलेगा। अब बात करें कंपनी के कारोबार की तो सेबी के पास दाखिल रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस में कंपनी ने अपनी विस्तार योजनाओं का खुलासा किया है। इसके मुताबिक कंपनी ने वर्ष 2023 से 2032 के बीच देश में 32000 करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा है। दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई की भारतीय इकाई यह निवेश क्षमता बढ़ाने, प्रोडक्ट और प्लेटफॉर्म के डेवलपमेंट और नई लॉन्चिंग को लेकर होगा। इसके अलावा यह बैट्री इलेक्ट्रिक वीइकल (BEV) मार्केट में भी अपना दखल बढ़ाएगी।