ideaForge Tech IPO: '3 इंडियट्स' मूवी में आमिर खान ने ड्रोन के जिस मॉडल को उड़ाया था, उसकी कंपनी आइडियाफोर्ज टेक (ideaForge Tech) अब लिस्ट होने की प्रक्रिया में है। यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 26 जून को खुलेगा। हालांकि प्राइस बैंड अभी तक तय नहीं हुआ और आज इसका ऐलान हो सकता है। इस इश्यू के तहत नए शेयर भी जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए प्रमोटर्स और निवेशक भी शेयरों की बिक्री करेंगे। इस कंपनी में प्रमोटर्स की 33.97 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं सबसे अधिक होल्डिंग फ्लोरीनट्री एंटरप्राइज एलएलपी (11.85 फीसदी) और Celesta Capital II Mauritius (11.42 फीसदी) की है।