Indegene IPO: प्राइवेट इक्विटी फर्म कार्लाइल के निवेश वाली कंपनी, इंडेजीन (Indegene) आगामी 6 मई को अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर लॉन्च करेगी। कंपनी ने बताया कि वह आगामी 29 अप्रैल को IPO के प्राइस बैंड का ऐलान करेगी। आईपीओ का साइज 1,750 से 2,500 करोड़ रुपये होने की संभावना है। बता दें कि इंडेजीन, एक कमर्शियलाइजेशन कंपनी है, जो लाइफ साइंसेज इंडस्ट्रीज को कमर्शियलाइजेशन सर्विसेज मुहैया कराती है। यह आईपीओ 6 मई को बोली के लिए खुलेगा और 8 मई को बंद होगा।