ग्लोबल आईपीओ बाजार की मंदी से भारत का दलाल स्ट्रीट काफी हद तक अछूता रहा है। पूर्वी यूरोप में लगातार बिगड़ती जियोपॉलिटिकल स्थिति, बढ़ती ब्याज दर और निवेशकों की घटती जोखिम उठाने की क्षमता कुछ ऐसे कारण रहे हैं जिन्होंने ग्लोबल आईपीओ मार्केट को झकझोर के रख दिया है लेकिन भारतीय आईपीओ बाजार पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ा है और यह मजबूती के साथ डटा हुआ है।