Get App

Inox Green Energy IPO: पहले दिन खुदरा निवेशकों का कोटा ओवरसब्सक्राइब, ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत

Inox Green Energy IPO: पवन ऊर्जा की दिग्गज कंपनी आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी (Inox Green Energy) का आईपीओ को खुदरा निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला है और पहले ही दिन उनके लिए आरक्षित कोटा ओवरसब्सक्राइब हो गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 12, 2022 पर 12:02 PM
Inox Green Energy IPO: पहले दिन खुदरा निवेशकों का कोटा ओवरसब्सक्राइब, ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत
Inox Green आईनॉक्स विंड (Inox Wind) की सब्सिडियरी है जो घरेलू मार्केट में पहले से ही लिस्ट है। (Image- Inox Green)

Inox Green Energy IPO: पवन ऊर्जा की दिग्गज कंपनी आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी (Inox Green Energy) का आईपीओ पहले दिन 46 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है। हालांकि खुदरा निवेशकों से इसे शानदार रिस्पांस मिला है और पहले ही दिन यानी 11 नवंबर को उनके लिए आरक्षित कोटा ओवरसब्सक्राइब हो गया। 740 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत निवेशक 15 नवंबर तक 61-65 रुपये के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकते हैं। इस इश्यू को लेकर निवेशकों का रूझान अभी फीका दिख रहा है। वहीं ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर 8 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं।

हालांकि जानकारों के मुताबिक सिर्फ ग्रे मार्केट से मिले संकेतों के आधार पर निवेश करना सही नहीं है। इसकी बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और वित्तीय प्रदर्शन के आधार पर फैसला लेना चाहिए। यह आईनॉक्स विंड (Inox Wind) की सब्सिडियरी है जो घरेलू मार्केट में पहले से ही लिस्ट है।

Kaynes Technology IPO: एम्प्लॉयीज के दम पर दो दिन में ओवरसब्सक्राइब हुआ इश्यू, ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत

एक्सपर्ट्स की क्या है राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें