Inox Green Energy IPO: पवन ऊर्जा की दिग्गज कंपनी आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी (Inox Green Energy) का आईपीओ पहले दिन 46 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है। हालांकि खुदरा निवेशकों से इसे शानदार रिस्पांस मिला है और पहले ही दिन यानी 11 नवंबर को उनके लिए आरक्षित कोटा ओवरसब्सक्राइब हो गया। 740 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत निवेशक 15 नवंबर तक 61-65 रुपये के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकते हैं। इस इश्यू को लेकर निवेशकों का रूझान अभी फीका दिख रहा है। वहीं ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर 8 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं।