Interarch Building Products IPO: इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स आईपीओ लाने की तैयारी में है। इसने बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास ड्राफ्ट जमा कर दिया है। इस आईपीओ के तहत नए शेयर जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के जरिए प्रमोटर्स और बाकी शेयरहोल्डर्स अपनी होल्डिंग हल्की करेंगे। कंपनी की योजना प्री-प्लेसमेंट की है जिससे इसका फ्रेश इश्यू साइज कम हो सकता है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो पिछले वित्त वर्ष 2023 में इसका मुनाफा बहुत तेजी से बढ़ा।
