Get App

Interarch IPO: FY23 में 376% बढ़ा मुनाफा, अब आईपीओ के लिए पहुंची सेबी के दरवाजे

Interarch Building Products IPO: इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स आईपीओ लाने की तैयारी में है। इसने बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास ड्राफ्ट जमा कर दिया है। इस आईपीओ के तहत नए शेयर जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के जरिए प्रमोटर्स और बाकी शेयरहोल्डर्स अपनी होल्डिंग हल्की करेंगे। कंपनी की योजना प्री-प्लेसमेंट की है जिससे इसका फ्रेश इश्यू साइज कम हो सकता है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 20, 2024 पर 8:56 AM
Interarch IPO: FY23 में 376% बढ़ा मुनाफा, अब आईपीओ के लिए पहुंची सेबी के दरवाजे
Interarch Building Products IPO: इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के आईपीओ के तहत 200 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए भी 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले 44.5 लाख शेयरों की बिक्री होगी।

Interarch Building Products IPO: इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स आईपीओ लाने की तैयारी में है। इसने बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास ड्राफ्ट जमा कर दिया है। इस आईपीओ के तहत नए शेयर जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के जरिए प्रमोटर्स और बाकी शेयरहोल्डर्स अपनी होल्डिंग हल्की करेंगे। कंपनी की योजना प्री-प्लेसमेंट की है जिससे इसका फ्रेश इश्यू साइज कम हो सकता है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो पिछले वित्त वर्ष 2023 में इसका मुनाफा बहुत तेजी से बढ़ा।

Interarch Building Products IPO की डिटेल्स

सेबी के पास दाखिल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के आईपीओ के तहत 200 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा कंपनी की योजना 40 करोड़ रुपये के शेयरों को आईपीओ से पहले जारी करने यानी प्राइवेट प्लेसमेंट की है। अगर ऐसा होता है तो फ्रेश इश्यू का साइज हल्का हो सकता है। इसके अलावा ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए भी 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले 44.5 लाख शेयरों की बिक्री होगी। ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए 7.9 लाख शेयक अरविंद नंदा, 7.9 लाख शेयर गौतम सूरी, 5.4 लाख शेयर ईशान सूरी, 6 लाख शेयर शोभना सूरी और 18 लाख शेयर ओआईएच मॉरीशस बेचेंगे। इस इश्यू के तहत एंप्लॉयीज के लिए कुछ हिस्सा अलग रखा जाएगा। इश्यू के लिए लिंक इनटाइम रजिस्ट्रार है।

नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से 58.53 करोड़ रुपये नई पीईबी मैनुफैक्चरिंग यूनिट लगाने, 19.25 करोड़ रुपये किंचा मैनुफैक्चरिंग फैसलिटी, पंतनगर मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी और तमिलनाडु मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटीज को अपग्रेड करने, 10.97 करोड़ रुपये आईटी एसेट्स को अपग्रेड करने, 55 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में होगा। इसके अलावा बाकी पैसों का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें