IPO News: बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के आंकड़ों के मुताबिक इस साल अब तक 75 से अधिक आईपीओ डॉक्यूमेंट्स फाइल हो चुके हैं। अब मर्चेंट बैंकर्स का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में 150-200 आईपीओ ड्राफ्ट और फाइल हो सकते हैं। मर्चेंट बैंकर्स की इंडस्ट्री बॉडी एसोसिएशन ऑफ इंवेस्टमेंट बैंकर्स ऑफ इंडिया (AIBI) के चेयरमैन महावीर लुनावत का कहना है कि कुछ समय के सतर्क रुझान के बाद अब आईपीओ मार्केट में रौनक दिख सकती है और अगले पांच महीने में आईपीओ के करीब 200 ड्राफ्ट फाइल हो सकते हैं। महावीर के मुताबिक प्रमोटर के बढ़ते भरोसे, घरेलू स्तर पर लिक्विडिटी की गहराई और बेहतर आर्थिक माहौल को दिखाता है।