Get App

IPO News: 150 से अधिक कंपनियां आईपीओ लाने की तैयारी में, स्टॉक मार्केट की तेजी ने लौटा दी रौनक

IPO News: स्टॉक मार्केट में बहार क्या लौटी, आईपीओ मार्केट भी अब सुस्ती छोड़ने के मूड में आ गया है। मर्चेंट बैंकर्स को उम्मीद है कि इस साल 2025 की दूसरी छमाही में 150 से 200 कंपनियों आईपीओ के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस फाइल कर सकती हैं। जानिए इस साल आईपीओ मार्केट में अब तक कैसी हलचल रही और आगे क्या रुझान है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 21, 2025 पर 1:16 PM
IPO News: 150 से अधिक कंपनियां आईपीओ लाने की तैयारी में, स्टॉक मार्केट की तेजी ने लौटा दी रौनक
IPO News: बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के आंकड़ों के मुताबिक इस साल अब तक 75 से अधिक आईपीओ डॉक्यूमेंट्स फाइल हो चुके हैं। अब मर्चेंट बैंकर्स का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में 150-200 आईपीओ ड्राफ्ट और फाइल हो सकते हैं।

IPO News: बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के आंकड़ों के मुताबिक इस साल अब तक 75 से अधिक आईपीओ डॉक्यूमेंट्स फाइल हो चुके हैं। अब मर्चेंट बैंकर्स का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में 150-200 आईपीओ ड्राफ्ट और फाइल हो सकते हैं। मर्चेंट बैंकर्स की इंडस्ट्री बॉडी एसोसिएशन ऑफ इंवेस्टमेंट बैंकर्स ऑफ इंडिया (AIBI) के चेयरमैन महावीर लुनावत का कहना है कि कुछ समय के सतर्क रुझान के बाद अब आईपीओ मार्केट में रौनक दिख सकती है और अगले पांच महीने में आईपीओ के करीब 200 ड्राफ्ट फाइल हो सकते हैं। महावीर के मुताबिक प्रमोटर के बढ़ते भरोसे, घरेलू स्तर पर लिक्विडिटी की गहराई और बेहतर आर्थिक माहौल को दिखाता है।

किस सेक्टर की कंपनियों के अधिक आईपीओ की है उम्मीद?

महावीर के मुताबिक टेक, रिन्यूएबल्स, इंजीनियरिंग, फार्मा, मैन्युफैक्चरिंग और कंज्यूमर सर्विसेज आईपीओ के ड्राफ्ट फाइल करने के मामले में आगे रह सकती हैं क्योंकि कंपनियां पब्लिक मार्केट की तरफ से मुहैया कराए जाने वाले लिक्विडिटी और वैल्यूएशन का फायदा उठाना चाहती है। महावीर के मुताबिक अगर यह रुझान आगे भी जारी रहा तो यह हाल के वर्षों में सबसे सक्रिय आईपीओ फेज हो सकता है।

एक्सिस कैपिटल में फाइनेंशियल स्पांसर्स ग्रुप के को-हेड और हेड (इक्विटी कैपिटल मार्केट्स) और एमडी प्रतीक लूंकेर (Pratik Loonker) आईपीओ मार्केट को लेकर काफी बुलिश हैं। प्रतीक के मुताबिक आईपीओ के कई ड्राफ्ट दाखिल होने के लिए तैयार हैं। सभी इन्वेस्टमेंट बैंकर्स के पास इससे जुड़ा काफी काम है। प्रतीक के मुताबिक अगर किसी साल की शुरुआत स्थिर रहती है तो दूसरी छमाही में काफी हलचल हो सकती है। उनका मानना है कि आईपीओ के लिए यह काफी बेहतर समय है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें