वेरिटास एडवरटाइजिंग, मंदीप ऑटो इंडस्ट्रीज और एबीएस मरीन सर्विसेज के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 21 मई को होने वाली है। ये तीनों ही SME आईपीओ हैं, जो कि शेयर बाजार में शुरुआत के लिए तैयार हैं। वेरिटास एडवरटाइजिंग का आईपीओ 13 मई से 15 मई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 8.48 करोड़ रुपये जुटाने का है। मंदीप ऑटो इंडस्ट्रीज का आईपीओ भी 13 मई से 15 मई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। कंपनी इसके जरिए 25.25 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके अलावा, एबीएस मरीन सर्विसेज का आईपीओ 10 मई से 15 मई तक खुला था। इसका इश्यू साइज 96.29 करोड़ रुपये है।