Get App

IPO Listing: 21 मई को 3 कंपनियों के शेयरों की है लिस्टिंग, 127% तक का हो सकता है मुनाफा

IPO Listing on May 21: तीनों ही आईपीओ के लिए ग्रे मार्केट में पॉजिटिव संकेत दिख रहे हैं। बता दें कि ग्रे मार्केट एक अनऑफिशियल प्लेटफॉर्म है, जहां स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग से पहले शेयरों का कारोबार होता है। अधिकतर निवेशक लिस्टिंग प्राइस का अंदाजा लगाने के लिए ग्रे मार्केट पर नजर रखते हैं

Shubham Singh Thakurअपडेटेड May 20, 2024 पर 8:58 PM
IPO Listing: 21 मई को 3 कंपनियों के शेयरों की है लिस्टिंग, 127% तक का हो सकता है मुनाफा
वेरिटास एडवरटाइजिंग, मंदीप ऑटो इंडस्ट्रीज और एबीएस मरीन सर्विसेज के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 21 मई को होने वाली है

वेरिटास एडवरटाइजिंग, मंदीप ऑटो इंडस्ट्रीज और एबीएस मरीन सर्विसेज के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 21 मई को होने वाली है। ये तीनों ही SME आईपीओ हैं, जो कि शेयर बाजार में शुरुआत के लिए तैयार हैं। वेरिटास एडवरटाइजिंग का आईपीओ 13 मई से 15 मई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 8.48 करोड़ रुपये जुटाने का है। मंदीप ऑटो इंडस्ट्रीज का आईपीओ भी 13 मई से 15 मई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। कंपनी इसके जरिए 25.25 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके अलावा, एबीएस मरीन सर्विसेज का आईपीओ 10 मई से 15 मई तक खुला था। इसका इश्यू साइज 96.29 करोड़ रुपये है।

तीनों ही आईपीओ के लिए ग्रे मार्केट में पॉजिटिव संकेत दिख रहे हैं। बता दें कि ग्रे मार्केट एक अनऑफिशियल प्लेटफॉर्म है, जहां स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग से पहले शेयरों का कारोबार होता है। अधिकतर निवेशक लिस्टिंग प्राइस का अंदाजा लगाने के लिए ग्रे मार्केट पर नजर रखते हैं। हालांकि, इस बात की गारंटी नहीं है कि ग्रे मार्केट का अनुमान सही साबित हो।

Veritaas Advertising IPO

इस आईपीओ को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। यह कुल 621.62 गुना सब्सक्राइब हुआ है। ग्रे मार्केट से भी इस आईपीओ को लेकर मजबूत संकेत मिल रहे हैं। यह इश्यू लिस्टिंग से एक दिन पहले 145 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 109-114 रुपये रखा गया था। इस हिसाब से शेयरों की लिस्टिंग 259 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को लिस्टिंग पर 127 फीसदी का बंपर मुनाफा होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें