Vinsys IT Services IPO: विंसिस ग्रुप की आईटी सर्विसेज कंपनी का विंसिस आईटी सर्विसेज का 50 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल गया है। इस एसएमई कंपनी के शेयरों को लेकर ग्रे मार्केट में शानदार क्रेज दिख रहा है। आईपीओ के लिए तय किए गए प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से यह 60 रुपये की जीएमपी यानी 46.88% की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर है। हालांकि बाजार के जानकारों के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर ही निवेश का फैसला लेना चाहिए। आईपीओ में निवेश से पहले इश्यू और कंपनी से जुड़ी पूरी डिटेल्स यहां चेक कर सकते हैं।