Get App

IPOs This Week: 20 जनवरी से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 5 नए IPO, शेयर बाजार में 7 कंपनियां होंगी लिस्ट

Upcoming IPO: नए सप्ताह में शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही कंपनियों में से 2 कंपनियां Laxmi Dental और Stallion India मेनबोर्ड सेगमेंट से हैं। इनके शेयर 20 जनवरी और 23 जनवरी को BSE, NSE पर लिस्ट होंगे। Stallion India IPO की क्लोजिंग 20 जनवरी को होगी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 18, 2025 पर 1:42 PM
IPOs This Week: 20 जनवरी से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 5 नए IPO, शेयर बाजार में 7 कंपनियां होंगी लिस्ट
मेनबोर्ड सेगमेंट में Denta Water IPO 22 जनवरी को खुलने जा रहा है।

IPOs This Week: 20 जनवरी से शुरू हो रहे सप्ताह में निवेशकों के पास 5 नए IPO में पैसा लगाने का मौका रहेगा। इनमें से केवल एक Denta Water IPO मेनबोर्ड सेगमेंट से है। इसके अलावा नए सप्ताह में पहले से खुले 3 IPO में भी पैसे लगाने का मौका रहेगा, जिनमें से एक Stallion India IPO मेनबोर्ड सेगमेंट का है। लिस्टिंग की बात करें तो नए शुरू हो रहे सप्ताह में 7 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने वाली हैं। आइए जानते हैं इस बारे में डिटेल...

नए IPO

CapitalNumbers Infotech IPO: यह पब्लिक इश्यू 20 जनवरी को खुलने जा रहा है। कंपनी का इरादा IPO से 169.37 करोड़ रुपये जुटाना है। IPO में 250-263 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 400 शेयरों के लॉट में बोली लगाई जा सकती है। इश्यू 22 जनवरी को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग 27 जनवरी को BSE SME पर होगी।

Rexpro Enterprises IPO: 53.65 करोड़ रुपये का इश्यू 22 जनवरी को खुलकर 24 जनवरी को बंद होगा। शेयर NSE SME पर 29 जनवरी को लिस्ट होंगे। IPO में 145 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बोली लगेगी। लॉट साइज 1000 शेयर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें