Get App

गुजरे सप्ताह मेनबोर्ड सेगमेंट में Motisons Jewellers, Happy Forgings, Azad Engineering समेत 8 IPO की रही धूम, जमकर लगे पैसे

22 दिसंबर को खत्म हुआ सप्ताह, IPO के लिहाज से बेहद अच्छा बीता है। इस दौरान निवेशकों के लिए मेनबोर्ड सेगमेंट में 8 IPO में पैसा लगाने का मौका रहा। गुजरे सप्ताह में मेनबोर्ड सेगमेंट की 3 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हुईं। आने वाले सप्ताह में भी प्राइमरी मार्केट में अच्छी खासी धूम रहने की उम्मीद है। इनोवा कैपटैब का पिछले सप्ताह खुला आईपीओ नए सप्ताह में भी बोली लगाने का मौका देगा...

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 23, 2023 पर 4:36 PM
गुजरे सप्ताह मेनबोर्ड सेगमेंट में Motisons Jewellers, Happy Forgings, Azad Engineering समेत 8 IPO की रही धूम, जमकर लगे पैसे
कुछ IPO ऐसे रहे, जिन्हें शुरुआत से ही जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला और जमकर निवेश हुआ।

22 दिसंबर को खत्म हुआ सप्ताह IPO के लिहाज से कुछ ज्यादा ही रौनक वाला रहा। मेनबोर्ड और SME, दोनों ही सेगमेंट में IPO रहे। केवल मेनबोर्ड सेगमेंट की बात करें तो 8 IPO में पैसा लगाने का मौका रहा। इनमें से कुछ IPO ऐसे रहे, जिन्हें शुरुआत से ही जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला और जमकर निवेश हुआ। मेनबोर्ड सेगमेंट का एक पब्लिक इश्यू ऐसा है, जो गुजरे सप्ताह खुला और आने वाले सप्ताह में भी उसमें पैसा लगाने का मौका रहेगा। इसके अलावा मेनबोर्ड सेगमेंट की 3 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हुईं। आइए डालते हैं एक नजर, गुजरे सप्ताह के मेनबोर्ड सेगमेंट के IPOs और उन्हें मिले सब्सक्रिप्शन पर...

Suraj Estate Developers

यह इश्यू आखिरी दिन 16.57 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। इसमें पैसा लगाने के लिए 18 से 20 दिसंबर तक का मौका था। आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 25.74 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 20 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 9.85 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी ने इश्यू से 400 करोड़ रुपये जुटाए।

Motisons Jewellers

सब समाचार

+ और भी पढ़ें