22 दिसंबर को खत्म हुआ सप्ताह IPO के लिहाज से कुछ ज्यादा ही रौनक वाला रहा। मेनबोर्ड और SME, दोनों ही सेगमेंट में IPO रहे। केवल मेनबोर्ड सेगमेंट की बात करें तो 8 IPO में पैसा लगाने का मौका रहा। इनमें से कुछ IPO ऐसे रहे, जिन्हें शुरुआत से ही जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला और जमकर निवेश हुआ। मेनबोर्ड सेगमेंट का एक पब्लिक इश्यू ऐसा है, जो गुजरे सप्ताह खुला और आने वाले सप्ताह में भी उसमें पैसा लगाने का मौका रहेगा। इसके अलावा मेनबोर्ड सेगमेंट की 3 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हुईं। आइए डालते हैं एक नजर, गुजरे सप्ताह के मेनबोर्ड सेगमेंट के IPOs और उन्हें मिले सब्सक्रिप्शन पर...