Get App

IPOs This Week: 29 जुलाई से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 10 नए IPO, 10 कंपनियों के शेयर होंगे लिस्ट

नए सप्ताह में आने वाले जिन IPO की सबसे ज्यादा चर्चा है, उनमें Akums Drugs and Pharmaceuticals, Ceigall India और OLA Electric के IPO शामिल हैं। ये तीनों IPO मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं और क्रमश: 30 जुलाई, 1 अगस्त और 2 अगस्त को ओपन होंगे। OLA Electric IPO में 5,500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे, साथ ही 8.49 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 28, 2024 पर 9:05 AM
IPOs This Week: 29 जुलाई से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 10 नए IPO, 10 कंपनियों के शेयर होंगे लिस्ट
नए खुल रहे IPO में से 3 मेनबोर्ड सेगमेंट के और 7 SME सेगमेंट के हैं।

IPOs This Week: 29 जुलाई से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में हलचल काफी ज्यादा रहेगी। इसकी वजह है कि 10 नए IPO खुल रहे हैं। इनमें से 3 मेनबोर्ड सेगमेंट और 7 SME सेगमेंट के हैं। इसके अलावा पहले से खुले 5 IPO में भी पैसा लगाने का मौका नए सप्ताह में रहेगा। लिस्टिंग की बात करें तो आने वाले सप्ताह में 10 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने वाली हैं। कौन सी कंपनियां IPO ला रही हैं और कौन सी लिस्ट होने वाली हैं, आइए जानते हैं...

Bulkcorp IPO (Bulkcorp International IPO): 20.78 करोड़ रुपये का यह इश्यू 30 जुलाई को खुलकर 1 अगस्त को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 6 अगस्त को होगी। प्राइस बैंड 100-105 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है।

Sathlokhar Synergys E&C Global IPO: यह 30 जुलाई को खुलेगा और 1 अगस्त को क्लोज होगा। कंपनी 92.93 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। शेयर NSE SME पर 6 अगस्त को लिस्ट होंगे। प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है।

Kizi Apparels IPO: 5.58 करोड़ रुपये का यह इश्यू भी 30 जुलाई को खुल रहा है। बोली 1 अगस्त तक लगाई जा सकेगी। शेयर BSE SME पर 6 अगस्त को लिस्ट होंगे। प्राइस बैंड 21 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 6000 शेयर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें