Upcoming IPOs: पिछले सप्ताह की शांति के बाद इस सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में हलचल फिर तेज होने वाली है। 11 दिसंबर से शुरू हो रहे नए हफ्ते में 7 IPO में पैसा लगाने का मौका रहेगा। ये इश्यू, मेनबोर्ड और SME दोनों सेगमेंट में रहेंगे। 7 में से एक IPO ऐसा है, जो पहले से ओपन है और नए सप्ताह में क्लोज हो जाएगा। 8 दिसंबर को खत्म सप्ताह में मेनबोर्ड सेगमेंट में कोई भी इश्यू नहीं आया था, हालांकि SME सेगमेंट में IPO थे। जहां तक लिस्टिंग की बात है तो इस हफ्ते 3 कंपनियों की शेयर बाजारों में एंट्री हो सकती है। आइए जानते हैं कि कौन सी कंपनियों के IPO में पैसा लगाने का मौका है और किसके शेयर लिस्ट होने वाले हैं...