Get App

IPOs Next Week: इस हफ्ते 7 IPO में पैसा लगाने का मौका, 3 कंपनियों की हो सकती है लिस्टिंग

7 में से एक IPO ऐसा है, जो पहले से ओपन है और नए सप्ताह में क्लोज हो जाएगा। गुजरे सप्ताह में मेनबोर्ड सेगमेंट का एक भी पब्लिक इश्यू नहीं था लेकिन 11 दिसंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में मेनबोर्ड और SME दोनों सेगमेंट में IPO रहेंगे। कहा जा रहा है कि दिसंबर और जनवरी में 15 से ज्यादा कंपनियों के IPO दस्तक देने वाले हैं। चालू वर्ष 2023 में अब तक 48 कंपनियों ने मेनबोर्ड सेगमेंट में अपने IPO लॉन्च किए हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 10, 2023 पर 12:11 PM
IPOs Next Week: इस हफ्ते 7 IPO में पैसा लगाने का मौका, 3 कंपनियों की हो सकती है लिस्टिंग
इस हफ्ते 3 कंपनियों की शेयर बाजारों में एंट्री हो सकती है।

Upcoming IPOs: पिछले सप्ताह की शांति के बाद इस सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में हलचल फिर तेज होने वाली है। 11 दिसंबर से शुरू हो रहे नए हफ्ते में 7 IPO में पैसा लगाने का मौका रहेगा। ये इश्यू, मेनबोर्ड और SME दोनों सेगमेंट में रहेंगे। 7 में से एक IPO ऐसा है, जो पहले से ओपन है और नए सप्ताह में क्लोज हो जाएगा। 8 दिसंबर को खत्म सप्ताह में मेनबोर्ड सेगमेंट में कोई भी इश्यू नहीं आया था, हालांकि SME सेगमेंट में IPO थे। जहां तक लिस्टिंग की बात है तो इस हफ्ते 3 कंपनियों की शेयर बाजारों में एंट्री हो सकती है। आइए जानते हैं कि कौन सी कंपनियों के IPO में पैसा लगाने का मौका है और किसके शेयर लिस्ट होने वाले हैं...

मेनबोर्ड सेगमेंट

India Shelter Finance Corporation Limited: हाउसिंग फाइनेंस कंपनी India Shelter Finance Corporation Limited का IPO 13 दिसंबर को खुलेगा और 15 दिसंबर को बंद होगा। इश्यू का साइज 1200 करोड़ रुपये है। IPO में 800 करोड़ रुपये के 1.62 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे और 0.81 करोड़ शेयरों वाला 400 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 469-493 रुपये प्रति शेयर है। ​लॉट साइज 30 शेयरों का है।

Doms Industries: स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज के IPO के लिए प्राइस बैंड 750-790 रुपये प्रति शेयर है। 1200 करोड़ रुपये का यह इश्यू 13 दिसंबर को खुलेगा और 15 दिसंबर को बंद होगा। IPO में 18 इक्विटी शेयरों के लॉट में बोली लगाई जा सकती है। इश्यू में डोम्स की ओर से 350 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। साथ ही प्रमोटर्स की ओर से 850 करोड़ रुपये का OFS रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें