Get App

Kaynes Technology IPO: एम्प्लॉयीज के दम पर दो दिन में ओवरसब्सक्राइब हुआ इश्यू, ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत

Kaynes Technology IPO: इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Kaynes Technology का आईपीओ दो दिन में ओवरसब्सक्राइब हो चुका है। सबसे बेहतर रिस्पांस इसे कंपनी के एंप्लॉयीज से मिला है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 12, 2022 पर 11:40 AM
Kaynes Technology IPO: एम्प्लॉयीज के दम पर दो दिन में ओवरसब्सक्राइब हुआ इश्यू, ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत
Kaynes Technology IPO के तहत निवेशक 14 नवंबर यानी सोमवार तक बोली लगा सकते हैं।

Kaynes Technology IPO: इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Kaynes Technology का आईपीओ दो दिन में ओवरसब्सक्राइब हो चुका है। सबसे बेहतर रिस्पांस इसे कंपनी के एंप्लॉयीज से मिला है और उनके लिए आरक्षित कोटा 322 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है। ओवरऑल यह इश्यू 1.10 गुना सब्सक्राइब हुआ है। 858 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत निवेशक सोमवार तक पैसे लगा सकते हैं। यह इश्यू 10 नवंबर को खुला था और दो दिन में सिर्फ क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) और एंप्लॉयीज कोटा सब्सक्राइब हुआ है। क्यूआईबी का आरक्षित हिस्सा 2.45 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) का 0.77 गुना, खुदरा निवेशकों का 0.47 गुना और एंप्लॉयीज का कोटा 3.22 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

Kaynes Technology IPO की डिटेल्स

इस आईपीओ के तहत निवेशक 14 नवंबर यानी सोमवार तक बोली लगा सकते हैं। इश्यू का प्राइस बैंड 559-587 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 25 शेयरों का फिक्स है यानी कि अपर प्राइस बैंड के हिसाब से खुदरा निवेशकों को कम से कम 14675 रुपये लगाने होंगे।

858 करोड़ रुपये के इस इश्यू के तहत 530 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और 328 करोड़ रुपये के शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बिक्री होगी। नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकता करने, कंपनी का विस्तार करने, नए प्लांट में निवेश करने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने में किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें