Kaynes Technology IPO: इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Kaynes Technology का आईपीओ दो दिन में ओवरसब्सक्राइब हो चुका है। सबसे बेहतर रिस्पांस इसे कंपनी के एंप्लॉयीज से मिला है और उनके लिए आरक्षित कोटा 322 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है। ओवरऑल यह इश्यू 1.10 गुना सब्सक्राइब हुआ है। 858 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत निवेशक सोमवार तक पैसे लगा सकते हैं। यह इश्यू 10 नवंबर को खुला था और दो दिन में सिर्फ क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) और एंप्लॉयीज कोटा सब्सक्राइब हुआ है। क्यूआईबी का आरक्षित हिस्सा 2.45 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) का 0.77 गुना, खुदरा निवेशकों का 0.47 गुना और एंप्लॉयीज का कोटा 3.22 गुना सब्सक्राइब हुआ है।