LIC का IPO आज खुल गया है। इससे पहले एंकर इनवेस्टर्स का पोर्शन सोमवार को पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। एंकर पोर्शन का 71 फीसदी हिस्सा म्यूचुअल फंडों को गया। विदेशी फंडों ने भी इस इश्यू में इनवेस्ट किया। एंकर इनवेस्टर्स को कुल 5.92 करोड़ शेयर एलॉट किए गए। इसमें से 4.21 करोड़ शेयर म्यूचुअल फंडों को एलॉट हुए।