Get App

LIC IPO में इन म्यूचुअल फंडों ने नहीं किया इनवेस्ट, यहां देखें लिस्ट

ऐसे म्यूचुअल फंडों की लिस्ट बड़ी है, जिनके नाम एंकर बुक में शामिल नहीं हैं। दरअसल, कुल 28 म्यूचुअल फंड्स हैं, जो एंकर बुक का हिस्सा नहीं हैं। इनमें कुछ बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनियां हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 04, 2022 पर 9:28 AM
LIC IPO में इन म्यूचुअल फंडों ने नहीं किया इनवेस्ट, यहां देखें लिस्ट
एंकर इनवेस्टर्स को कुल 5.92 करोड़ शेयर एलॉट किए गए। इसमें से 4.21 करोड़ शेयर म्यूचुअल फंडों को एलॉट हुए।

LIC का IPO आज खुल गया है। इससे पहले  एंकर इनवेस्टर्स का पोर्शन सोमवार को पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। एंकर पोर्शन का 71 फीसदी हिस्सा म्यूचुअल फंडों को गया। विदेशी फंडों ने भी इस इश्यू में इनवेस्ट किया। एंकर इनवेस्टर्स को कुल 5.92 करोड़ शेयर एलॉट किए गए। इसमें से 4.21 करोड़ शेयर म्यूचुअल फंडों को एलॉट हुए।

ऐसे म्यूचुअल फंडों की लिस्ट बड़ी है, जिनके नाम एंकर बुक में शामिल नहीं हैं। दरअसल, कुल 28 म्यूचुअल फंड्स हैं, जो एंकर बुक का हिस्सा नहीं हैं। इनमें कुछ बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनियां हैं। इनमें डीएसपी म्यूचुअल फंड, मिराए एसेट मैनेजमेंट, एडलवाइज म्यूचुअल फंड, केनरा रोबैको म्यूचुअल फंड, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड, पीपीएफएएस म्यूचुअल फंड और एलआईसी म्यूचुअल फंड शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें