Get App

LIC IPO में छोटे शहरों के इनवेस्टर्स की दिखेगी ज्यादा दिलचस्पी, जानिए इसकी वजह

सरकार ने साल 2000 में इंश्योरेंस सेक्टर को प्राइवेट कंपनियों के लिए खोल दिया। इससे पहले एलआईसी देश की अकेली लाइफ इश्योरेंस कंपनी थी। छोटे शहरों के हर गली-मोहल्ले में इसके एजेंट मिल जाएंगे। 1960 के दशक में बड़ी हो रही पूरी पीढ़ी का एलआईसी से इमोशनल अटैचमेंट है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 04, 2022 पर 9:36 AM
LIC IPO में छोटे शहरों के इनवेस्टर्स की दिखेगी ज्यादा दिलचस्पी, जानिए इसकी वजह
LIC ने अपने IPO के लिए 902-949 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है

LIC ने अपना IPO लॉन्च कर दिया है। इसमें छोटे शहरों के रिटेल इनवेस्टर्स अच्छी दिलचस्पी दिखा सकते हैं। साल 2000 तक एलआईसी देश की इकलौती जीवन बीमा कंपनी थी। इससे लोगों का LIC से इमोशनल अटैचमेंट है। इसके पॉलिसीहोल्डर्स का बड़ा हिस्सा छोटे शहरों में रहता है।

यह आईपीओ निवेश के लिए 4 मई को खुल गया है। हालांकि, कंपनी ने इश्यू से ठीक पहले इसका आकार घटाने का फैसला किया। इसकी वजह स्टॉक मार्केट में कमजोरी है। यूक्रेन क्राइसिस और अमेरिका में इंटरेस्ट बढ़ने से विदेशी फंड्स इंडिया सहित उभरते मार्केट्स से पैसे निकाल रहे हैं। इसका असर स्टॉक मार्केट के सेंटिमेंट पर पड़ा है। लेकिन, इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स का कहना है कि छोटे शहरों के इनवेस्टर्स से एलआईसी के आईपीओ को बड़ा सपोर्ट मिलेगा।

यह भी पढ़ें : LIC IPO में म्यूचुअल फंडों की किस स्कीम ने कितना किया निवेश?

पुणे की सेपिएंट वेल्थ एडवाइजर्स एंड ब्रोकर्स के डायरेक्टर पल्लव बगाड़िया ने कहा, " किसी आईपीओ का लॉन्च होना और एलआईसी के शेयरों की बिक्री। इन दोनों में बहुत अंतर है। एलआईसी का जुड़ाव पूरी पीढ़ी से रहा है। वे एलआईसी के शेयर खरीदना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि यह उनकी अपनी कंपनी है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें