LIC ने अपना IPO लॉन्च कर दिया है। इसमें छोटे शहरों के रिटेल इनवेस्टर्स अच्छी दिलचस्पी दिखा सकते हैं। साल 2000 तक एलआईसी देश की इकलौती जीवन बीमा कंपनी थी। इससे लोगों का LIC से इमोशनल अटैचमेंट है। इसके पॉलिसीहोल्डर्स का बड़ा हिस्सा छोटे शहरों में रहता है।