Get App

LIC IPO : भारत के सबसे बड़े इश्यू को सब्सक्राइब करने के लिए मिलेगा एक अतिरिक्त दिन, जानिए डिटेल

एलआईसी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए शनिवार को भी खुला रहेगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने एक नोटिफिकेशन के जरिये यह जानकारी दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 04, 2022 पर 12:06 PM
LIC IPO : भारत के सबसे बड़े इश्यू को सब्सक्राइब करने के लिए मिलेगा एक अतिरिक्त दिन, जानिए डिटेल
भारत सरकार 902-949 रुपये की प्राइस रेंज पर LIC के 22.14 करोड़ शेयर बेच रही है

LIC IPO : भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corp) यानी एलआईसी शनिवार को भी सब्सक्रिप्शन स्वीकार करेगी। यह देश की सबसे बड़ी शेयर सेल के लिए निवेशकों को लुभाने की एक अच्छी पहल है।

एलआईसी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए शनिवार सहित 9 मई तक खुला रहेगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने एक नोटिफिकेशन के जरिये यह जानकारी दी है। भारत सरकार 902-949 रुपये की प्राइस रेंज पर LIC के 22.14 करोड़ शेयर बेच रही है। प्राइस रेंज के टॉप एंड पर सरकार इस IPO से 21 हजार करोड़ रुपये जुटा सकती है।

शनिवार को बिडिंग की सुविधा मिलने से जोश में बाजार

मुंबई में वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज के चीफ मार्केट स्ट्रैटजिस्ट क्रांति बैठिनी ने कहा, “एक शेयर सेल (share sale) के लिए यह काफी असामान्य है। हालांकि, LIC IPO के बड़े साइज को देखते हुए यह अपवाद है। इससे सिस्टम पर कुछ अतिरिक्त प्रेशर पड़ सकता है। हालांकि, शनिवार को भी बिडिंग की सुविधा मिलने से कैपिटल मार्केट खासा उत्साहित है।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें