LIC IPO : कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) के प्लेटफॉर्म पर दी जा रही ट्रेडिंग सर्विसेज बुधवार को कुछ तकनीक खामियों से प्रभावित रहीं। कस्टमर्स के लिए अपने पेज पर लॉगइन करने में दिक्कत आ रही थीं। कस्टमर्स आज ही खुले LIC के मेगा IPO खासी हड़बड़ी में थे। यह आईपीओ 9 मई को बंद होगा।