Mangal Electricals IPO: पावर सेक्टर में इस समय गहमागहमी तेज है और इसी बीच मंगल इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (MEL) ने अपने ₹400 करोड़ के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का आईपीओ आज 20 अगस्त से बोली के लिए खुल गया है और इसमें निवेश की आखिरी तारीख 22 अगस्त है। इसका प्राइस बैंड 533 से 561 रुपये का है। यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू का है।