Get App

Mangal Electricals का IPO अच्छा है या बुरा? निवेश से पहले जान लें ये जरूरी बातें

Mangal Electricals IPO: पावर सेक्टर में इस समय गहमागहमी तेज है और इसी बीच मंगल इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (MEL) ने अपने ₹400 करोड़ के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का आईपीओ आज 20 अगस्त से बोली के लिए खुल गया है और इसमें निवेश की आखिरी तारीख 22 अगस्त है। इसका प्राइस बैंड 533 से 561 रुपये का है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 20, 2025 पर 11:05 AM
Mangal Electricals का IPO अच्छा है या बुरा? निवेश से पहले जान लें ये जरूरी बातें
Mangal Electricals IPO: कंपनी की मार्केट वैल्यू करीब 1,550 करोड़ रुपये की आती है

Mangal Electricals IPO: पावर सेक्टर में इस समय गहमागहमी तेज है और इसी बीच मंगल इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (MEL) ने अपने ₹400 करोड़ के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का आईपीओ आज 20 अगस्त से बोली के लिए खुल गया है और इसमें निवेश की आखिरी तारीख 22 अगस्त है। इसका प्राइस बैंड 533 से 561 रुपये का है। यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू का है।

कंपनी अपनी क्षमता बढ़ाने और प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को विस्तार देने की योजना बना रही है। कंपनी की मार्केट वैल्यू करीब 1,550 करोड़ रुपये की आती है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या मौजूदा वैल्यूएशन कंपनी के फंडामेंटल से मेल खाता है? या इसका वैल्यूएशन महंगा है?

कंपनी का परिचय

सबसे पहले कंपनी के बारे में जान लेते हैं। मंगल इलेक्ट्रिकल्स, ट्रांसफॉर्मर कॉम्पोनेंट्स के निर्माण और प्रोसेसिंग के क्षेत्र में काम करती है। इसके मुख्य प्रोडक्ट्स में ट्रांसफॉर्मर लैमिनेशन, CRGO स्लिट कॉइल्स, अमॉर्फस कोर, कॉइल और कोर असेंबली, वाउंड कोर, टोरॉइडल कोर और ऑयल-इमर्स्ड सर्किट ब्रेकर (ICB) शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें