Get App

Mankind Pharma IPO: मार्केट में एंट्री से पहले ग्रे मार्केट में शेयरों की दहाड़, आईपीओ निवेशकों को शानदार लिस्टिंग गेन की उम्मीद

Mankind Pharma IPO: एनएसई-बीएसई पर लिस्टिंग से पहले कॉन्डोम और प्रेग्नेंसी किट बनाने वाली दिग्गज कंपनी मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) के शेयर ग्रे मार्केट में दहाड़ रहे हैं। हालांकि आईपीओ को लेकर खुदरा निवेशकों का रिस्पांस फीका रहा लेकिन क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के दम पर यह जबरदस्त सब्सक्राइब हुआ। चेक करें लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट से कैसे संकेत मिल रहे हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 08, 2023 पर 12:36 PM
Mankind Pharma IPO: मार्केट में एंट्री से पहले ग्रे मार्केट में शेयरों की दहाड़, आईपीओ निवेशकों को शानदार लिस्टिंग गेन की उम्मीद
Mankind Pharma के शेयर 1080 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले ग्रे मार्केट में ₹125 की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं यानी कि इसके शेयरों की घरेलू मार्केट में 1205 रुपये के भाव पर एंट्री हो सकती है।

Mankind Pharma IPO: कॉन्डोम और प्रेग्नेंसी किट बनाने वाली दिग्गज कंपनी मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) के शेयरों की कल यानी 9 मई को घरेलू मार्केट में एंट्री होगी। इस आईपीओ को लेकर खुदरा निवेशकों का रिस्पांस फीका रहा लेकिन क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के दम पर यह जबरदस्त सब्सक्राइब हुआ। 4326 करोड़ रुपये का यह आईपीओ ओवरऑल 15 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। वहीं ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयर रॉकेट बने हुए हैं। यहां मैनकाइंड फार्मा के आईपीओ को लेकर निवेशकों के रिस्पांस और ग्रे मार्केट में इसकी एक्टिविटी के साथ कंपनी की कारोबारी सेहत के बारे में जानकारी दी जा रही है।

1200 के पार हो सकती है Mankind Pharma की एंट्री

मैनकाइंड फार्मा के शेयर 1080 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले ग्रे मार्केट में ₹125 की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं यानी कि इसके शेयरों की घरेलू मार्केट में 1205 रुपये के भाव पर एंट्री हो सकती है। इसका मतलब हुआ कि आईपीओ निवेशकों को 11 फीसदी से अधिक लिस्टिंग गेन मिल सकता है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर निवेश का फैसला चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें