Mankind Pharma IPO: कॉन्डोम और प्रेग्नेंसी किट बनाने वाली दिग्गज कंपनी मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) के शेयरों की कल यानी 9 मई को घरेलू मार्केट में एंट्री होगी। इस आईपीओ को लेकर खुदरा निवेशकों का रिस्पांस फीका रहा लेकिन क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के दम पर यह जबरदस्त सब्सक्राइब हुआ। 4326 करोड़ रुपये का यह आईपीओ ओवरऑल 15 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। वहीं ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयर रॉकेट बने हुए हैं। यहां मैनकाइंड फार्मा के आईपीओ को लेकर निवेशकों के रिस्पांस और ग्रे मार्केट में इसकी एक्टिविटी के साथ कंपनी की कारोबारी सेहत के बारे में जानकारी दी जा रही है।