Get App

Medanta IPO: अमेरिकी इक्विटी फर्म ग्लोबल हेल्थ से निकलने की तैयारी में, IPO खुलने से पहले किए तीन बड़े सौदे

Medanta IPO: मेदांता ब्रांड (Medanta Brand) के तहत अस्पतालों का परिचालन और प्रबंधन करने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ (Global Health) का आईपीओ अगले हफ्ते 3 नवंबर को खुलेगा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 28, 2022 पर 11:46 PM
Medanta IPO: अमेरिकी इक्विटी फर्म ग्लोबल हेल्थ से निकलने की तैयारी में, IPO खुलने से पहले किए तीन बड़े सौदे
Medanta IPO: अमेरिका की दिग्गज प्राइवेट इक्विटी फर्म Carlyle ग्लोबल हेल्थ में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है।

Medanta IPO: मेदांता ब्रांड (Medanta Brand) के तहत अस्पतालों का परिचालन और प्रबंधन करने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ का आईपीओ अगले हफ्ते 3 नवंबर को खुलेगा। इस आईपीओ के खुलने से पहले अमेरिका की दिग्गज प्राइवेट इक्विटी फर्म Carlyle अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है।

करीब नौ साल पहले इसने ग्लोबल हेल्थ में 25.64 फीसदी हिस्सेदारी लिया था जिसे अब Carlyle बेचने वाली है। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है। सूत्रों ने बताया कि Carlyle ने दिसंबर 2013 में हिस्सेदारी खरीदी थी और यह लंबे समय में इससे निकलने की योजना बना रही थी। सूत्रों के मुताबिक प्री-आईपीओ ट्रांजैक्शंस हो चुका है।

Facebook-Twitter पर कंटेंट रेगुलेशन की मनमानी पर लगेगी लगाम, सरकार ने बदले नियम

तीन सौदे हुए हैं हिस्सेदारी बेचने के लिए

सब समाचार

+ और भी पढ़ें