Medanta IPO: मेदांता ब्रांड (Medanta Brand) के तहत अस्पतालों का परिचालन और प्रबंधन करने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ का आईपीओ अगले हफ्ते 3 नवंबर को खुलेगा। इस आईपीओ के खुलने से पहले अमेरिका की दिग्गज प्राइवेट इक्विटी फर्म Carlyle अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है।