Upcoming IPOs: आईपीओ निवेशकों को अगले 10 दिन में एक नहीं, बल्कि तीन इश्यू में पैसे लगाने का मौका मिलने वाला है। इस साल के सबसे बड़े आईपीओ मैनकाइंड फार्मा की शानदार लिस्टिंग से निवेशकों का सेंटिमेंट बेहतर दिख रहा है और ऐसे में जो आईपीओ खुलने वाले हैं, उसे लेकर भी बाजार में क्रेज दिख सकता है। कल मंगलवार को एक इश्यू खुलेगा, फिर बुधवार और फिर अगले हफ्ते सोमवार को एक इश्यू खुलेगा। हालांकि Krishca Strapping, Remus Pharma और Crayons Advertising के इश्यू मेनबोर्ड यानी एनएसई-बीएसई पर लिस्ट होने के लिए नहीं खुल रहे हैं। इनके शेयरों की लिस्टिंग एनएसई-एसएमई पर होगी।
