Get App

Upcoming IPOs: एक हफ्ते में खुल रहे ये तीन आईपीओ, 65% के पार पहुंच चुकी है GMP

Upcoming IPOs: आईपीओ निवेशकों को अगले 10 दिन में एक नहीं, बल्कि तीन इश्यू में पैसे लगाने का मौका मिलने वाला है। कल मंगलवार को एक इश्यू खुलेगा, फिर बुधवार और फिर अगले हफ्ते सोमवार को एक इश्यू खुलेगा। इसमें से एक के शेयरों की ग्रे मार्केट में कोई एक्टिविटी नहीं दिख रही है लेकिन बाकी दोनों के शेयरों की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) 65 फीसदी तक पहुंच गई है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 15, 2023 पर 11:58 AM
Upcoming IPOs: एक हफ्ते में खुल रहे ये तीन आईपीओ,  65% के पार पहुंच चुकी है GMP
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक किसी कंपनी के इश्यू में पैसे लगाने से पहले ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेंटल्स के आधार पर फैसला लेना चाहिए। यहां इन तीनों इश्यू की अहम डिटेल्स दी जा रही है।

Upcoming IPOs: आईपीओ निवेशकों को अगले 10 दिन में एक नहीं, बल्कि तीन इश्यू में पैसे लगाने का मौका मिलने वाला है। इस साल के सबसे बड़े आईपीओ मैनकाइंड फार्मा की शानदार लिस्टिंग से निवेशकों का सेंटिमेंट बेहतर दिख रहा है और ऐसे में जो आईपीओ खुलने वाले हैं, उसे लेकर भी बाजार में क्रेज दिख सकता है। कल मंगलवार को एक इश्यू खुलेगा, फिर बुधवार और फिर अगले हफ्ते सोमवार को एक इश्यू खुलेगा। हालांकि Krishca Strapping, Remus Pharma और Crayons Advertising के इश्यू मेनबोर्ड यानी एनएसई-बीएसई पर लिस्ट होने के लिए नहीं खुल रहे हैं। इनके शेयरों की लिस्टिंग एनएसई-एसएमई पर होगी।

इसमें से एक के शेयरों की ग्रे मार्केट में कोई एक्टिविटी नहीं दिख रही है लेकिन बाकी दोनों के शेयरों की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) 65 फीसदी तक पहुंच गई है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक किसी कंपनी के इश्यू में पैसे लगाने से पहले ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेंटल्स के आधार पर फैसला लेना चाहिए। यहां इन तीनों इश्यू की अहम डिटेल्स दी जा रही है।

DLF Share Price: रिकॉर्डतोड़ नतीजे से एक साल के हाई पर शेयर, अब क्या करें निवेशक?

Krishca Strapping Solutions

सब समाचार

+ और भी पढ़ें