Get App

Sula Vineyards IPO: पहली बार वाइन कंपनी के लिस्ट होने की तैयारी, पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का होगा इश्यू

Sula Vineyards IPO: वाइन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी सुला विनेयार्ड्स (Sula Vineyards) का आईपीओ अगले हफ्ते खुलने वाला है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 06, 2022 पर 1:22 PM
Sula Vineyards IPO: पहली बार वाइन कंपनी के लिस्ट होने की तैयारी, पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का होगा इश्यू
अगर Sula Vineyards का आईपीओ आता है तो वाइन बनाने वाली देश की किसी कंपनी का पहला पब्लिक इश्यू होगा।

Sula Vineyards IPO: वाइन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी सुला विनेयार्ड्स (Sula Vineyards) का आईपीओ अगले हफ्ते खुलने वाला है। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक यह आईपीओ 12-14 दिसंबर को बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 9 दिसंबर को खुलेगा। जानकारी के मुताबिक सुला विनेयार्ड्स का आईपीओ 950-1000 करोड़ रुपये का हो सकता है। इस इश्यू के तहत कोई भी नया शेयर जारी करने की योजना नहीं है यानी कि यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) इश्यू होगा।

Sula Vineyards की कोई लिस्टेड पियर्स नहीं

अगर Sula Vineyards का आईपीओ आता है तो वाइन बनाने वाली देश की किसी कंपनी का पहला पब्लिक इश्यू होगा। हालांकि अनलिस्टेड मार्केट में फ्रेटली (Fratelli) और ग्रोवर जैम्पा (Grover Zampa) सुला विनेयार्ड्स की पियर्स है। सुला विनेयार्ड्स का पब्लिक इश्यू खुलने वाला है और ऑफिसर्स च्वाइस (Officers Choice) व्हिस्की बनाने वाली Allied Blenders & Distillers एक और अल्कोहॉल कंपनी है जिसने सेबी के पास ड्राफ्ट फाइल किया है। अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स का आईपीओ अगले कुछ महीनों में खुल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें