Sula Vineyards IPO: वाइन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी सुला विनेयार्ड्स (Sula Vineyards) का आईपीओ अगले हफ्ते खुलने वाला है। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक यह आईपीओ 12-14 दिसंबर को बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 9 दिसंबर को खुलेगा। जानकारी के मुताबिक सुला विनेयार्ड्स का आईपीओ 950-1000 करोड़ रुपये का हो सकता है। इस इश्यू के तहत कोई भी नया शेयर जारी करने की योजना नहीं है यानी कि यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) इश्यू होगा।