Nexus Select Trust IPO: दिग्गज रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट का आईपीओ आज खुल चुका है। 3200 करोड़ रुपये के इश्यू में 95-100 रुपये के प्राइस बैंड में बोली लगा सकते हैं। इस इश्यू के तहत नए शेयर भी जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत भी शेयरों की बिक्री होगी। वहीं ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से 5 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए।