Get App

Nexus Select Trust IPO: खुल गया देश का पहला रिटेल मॉल REIT आईपीओ, ग्रे मार्केट से ये है संकेत, चेक करें इश्यू की पूरी डिटेल्स

Nexus Select Trust IPO: दिग्गज रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट का आईपीओ आज खुल गया है। 3200 करोड़ रुपये के इश्यू में 11 अप्रैल तक बोली लगा सकते हैं। इस इश्यू के तहत नए शेयर भी जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत भी शेयरों की बिक्री होगी। यह अपनी तरह का देश का पहला इश्यू है। जानिए क्या है इसमें खास और ग्रे मार्केट से क्या हैं संकेत

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 09, 2023 पर 10:19 AM
Nexus Select Trust IPO: खुल गया देश का पहला रिटेल मॉल REIT आईपीओ, ग्रे मार्केट से ये है संकेत, चेक करें इश्यू की पूरी डिटेल्स
Nexus Select Trust IPO 11 मई तक खुला रहेगा। 3200 करोड़ रुपये के इस इश्यू के तहत 1400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और 1800 करोड़ रुपये के शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री होगी।

Nexus Select Trust IPO: दिग्गज रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट का आईपीओ आज खुल चुका है। 3200 करोड़ रुपये के इश्यू में 95-100 रुपये के प्राइस बैंड में बोली लगा सकते हैं। इस इश्यू के तहत नए शेयर भी जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत भी शेयरों की बिक्री होगी। वहीं ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से 5 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए।

क्या है इस आईपीओ में खास

घरेलू मार्केट में फिलहाल तीन REIT (रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट) लिस्टेड हैं- एंबेसी ऑफिस पार्क आरईआईटी, माइंडस्पेस बिजनेस पार्क आरईआईटी और ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट। हालांकि ये सभी लीज पर ली गई ऑफिसों की संपत्ति हैं। वहीं दूसरी तरफ नेक्सस सिलेक्ट ट्रस्ट मार्केट में लिस्ट होने के बाद देश में पहला REIT होगा जिसके पास किराए वाली खुदरा रियल एस्टेट संपत्ति होगी। नेक्सस के साथ पॉजिटिव ये है कि रिटेल सेगमेट में किराया बढ़ने के चांसेस ऑफिस सेगमेंट की तुलना में अधिक है। ऑफिस सेगमेंट में वेटेड एवरेज लीज एक्सपायरी करीब 9 साल का है जबकि रिटेल के मामले में यह 5.7 वर्ष है जिसके चलते खुदरा में किराया बढ़ने के चांस अधिक होते हैं।

Mankind Pharma की मार्केट में ग्रैंड एंट्री, आईपीओ निवेशक तगड़े मुनाफे में

Nexus Select Trust IPO की डिटेल्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें