Niva Bupa Health Insurance IPO: निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने आईपीओ के जरिए 3,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया है। प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक, आईपीओ में 800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटर्स की ओर से 2,200 करोड़ रुपये तक का ऑफर फॉर सेल होगा। कंपनी में ब्रिटिश यूनाइटेड प्रोविडेंट फंड (बूपा) के पास मेजॉरिटी स्टेक है। निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस में ट्रू नॉर्थ का भी पैसा लगा हुआ है।