NSDL IPO: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड का 4000 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 30 जुलाई को खुल रहा है। इसमें 1 अगस्त तक निवेश किया जा सकेगा। IPO में 5.01 करोड़ शेयरों का केवल ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। NSDL IPO भारत के कुछ टॉप वित्तीय संस्थानों के लिए मल्टीबैगर साबित होने वाला है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI), IDBI Bank, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE), HDFC Bank आदि ने दशकों पहले बेहद कम वैल्यूएशन पर NSDL में निवेश किया था। अब इन्हें उस निवेश पर तगड़ा रिटर्न मिलने की उम्मीद है।