Get App

NTPC Green IPO Day 3 Subscription: LIC फिर लगाएगी बोली? ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत

NTPC Green IPO Day 3 Subscription: घरेलू मार्केट में पहले से ही लिस्टेड एनटीपीसी की ग्रीन इकाई एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ को निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला। हालांकि खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा पहले ही दिन ओवरसब्सक्राइब हो गया। अब सामने आ रहा है कि एलआईसी की दिलचस्पी इसमें बढ़ी है। चेक करें इश्यू से जुड़ी पूरी डिटेल्स और ग्रे मार्केट में सेहत

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 22, 2024 पर 9:38 AM
NTPC Green IPO Day 3 Subscription: LIC फिर लगाएगी बोली? ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत
NTPC Green IPO: एनटीपीसी ग्रीन के ₹10,000.00 करोड़ के आईपीओ में ₹102-₹108 के प्राइस बैंड और 138 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं।

NTPC Green IPO Day 3 Subscription: एनटीपीसी की ग्रीन एनर्जी इकाई एनटीपीसी ग्रीन के 10 हजार करोड़ रुपये के आईपीओ को मिला-जुला रिस्पांस मिल रहा है। अब सामने आ रहा है कि इस साल के तीसरे सबसे बड़े इश्यू में देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी पैसे डालने वाली है। नियमों के मुताबिक एक क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा तक सब्सक्राइब कर सकता है। एलआईसी म्यूचुअल फंड लार्ज कैप फंड पहले एंकरबुक के तहत 23,14,950 शेयरों के लिए बोली लगा चुका है जो एंकरबुक का 0.63 फीसदी हिस्सा है। इसे 108 रुपये के भाव पर 25,00,14,600 शेयर जारी हुए। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा पहले ही दिन ओवरसब्सक्राइब हो गया था।

वहीं ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयरों के लिए कोई हरकत नहीं दिख रही है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक आईपीओ में पैसे लगाने का फैसला फाइनेंशियल और फंडामेंटल के आधार पर लेना चाहिए।

NTPC Green IPO: कैटेगरीवाइज सब्सक्रिप्शन की स्थिति

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB)- 0.75 गुना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें