NTPC Green IPO Day 3 Subscription: एनटीपीसी की ग्रीन एनर्जी इकाई एनटीपीसी ग्रीन के 10 हजार करोड़ रुपये के आईपीओ को मिला-जुला रिस्पांस मिल रहा है। अब सामने आ रहा है कि इस साल के तीसरे सबसे बड़े इश्यू में देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी पैसे डालने वाली है। नियमों के मुताबिक एक क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा तक सब्सक्राइब कर सकता है। एलआईसी म्यूचुअल फंड लार्ज कैप फंड पहले एंकरबुक के तहत 23,14,950 शेयरों के लिए बोली लगा चुका है जो एंकरबुक का 0.63 फीसदी हिस्सा है। इसे 108 रुपये के भाव पर 25,00,14,600 शेयर जारी हुए। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा पहले ही दिन ओवरसब्सक्राइब हो गया था।
