Get App

Quality Power Electrical Equipments IPO: ₹400-430 रह सकता है प्राइस बैंड, 14 फरवरी को खुलेगा ₹900 करोड़ का इश्यू

Quality Power Electrical Equipments IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों में से कंपनी 117 करोड़ रुपये का इस्तेमाल, मेहरू इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियर्स की खरीद के लिए करेगी। प्लांट और मशीनरी खरीदने के लिए 27.2 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बाकी का पैसा इनऑर्गेनिक ग्रोथ, अन्य रणनीतिक पहलों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 10, 2025 पर 9:05 AM
Quality Power Electrical Equipments IPO: ₹400-430 रह सकता है प्राइस बैंड, 14 फरवरी को खुलेगा ₹900 करोड़ का इश्यू
Quality Power Electrical Equipments IPO में एंकर निवेशक 13 फरवरी को बोली लगा सकेंगे। इश्यू की क्लोजिंग 18 फरवरी को होगी।

Quality Power Electrical Equipments IPO: हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट और सॉल्यूशंस की पेशकश करने वाली क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स का पब्लिक इश्यू 14 फरवरी को खुलने वाला है। सोर्सेज का कहना है कि इसके लिए प्राइस बैंड 400-430 रुपये रह सकता है। आधिकारिक तौर पर प्राइस बैंड की घोषणा जल्द होगी। कंपनी अपने IPO से 900 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO में एंकर निवेशक 13 फरवरी को बोली लगा सकेंगे। इश्यू की क्लोजिंग 18 फरवरी को होगी।

क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट, इलेक्ट्रिकल ग्रिड कनेक्टिविटी और एनर्जी ट्रांजिशन के लिए हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट और सॉल्यूशंस पेश कर क्रिटिकल एनर्जी ट्रांजिशन इक्विपमेंट और पावर टेक्नोलोजिज में ग्लोबल क्लाइंट्स को सर्विसेज देती देती है। साथ ही लार्ज स्केल रिन्यूएबल्स जैसे उभरते एप्लीकेशंस के लिए तैयार किए गए इक्विपमेंट और समाधान भी उपलब्ध कराती है। कंपनी पावर जनरेशन, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और ऑटोमेशन सेक्टर्स में पावर प्रोडक्ट्स और समाधानों के प्रोविजन में विशेषज्ञता रखती है।

शेयरों की कब होगी लिस्टिंग

पब्लिक इश्यू बंद होने के बाद अलॉटमेंट 20 फरवरी को फाइनल होगा। इसके बाद क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स के शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 24 फरवरी को होगी। IPO में 225 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही प्रमोटर चित्रा पांडियन की ओर से 1.49 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें