Resourceful Auto IPO: आमतौर पर जिन कंपनियों के फंडामेंटल काफी मजबूत होते हैं, उनके आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिलता है। हालांकि अभी एक ऐसा आईपीओ खुला, जिसका फंडामेंटल काफी कमजोर दिख रहा है लेकिन निवेशकों का ताबड़तोड़ रिस्पांस मिला। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा तो 496 गुना से अधिक भर गया। यहां बात हो रही है रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल के आईपीओ की। नई दिल्ली में इसके सिर्फ दो शोरूम हैं और इसके सिर्फ आठ एंप्लॉयीज हैं और आईपीओ ओवरऑल 418 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो गया। ग्रे मार्केट में भी शेयर धमाल मचा रहे हैं और आईपीओ प्राइस से करीब 90 फीसदी प्रीमियम पर हैं। इसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर बहस छेड़ दी है।