Get App

Resourceful Auto IPO: यामाहा के दो शोरूम और 8 एंप्लॉयीज, फिर भी आईपीओ 418 गुना सब्सक्राइब

Resourceful Auto IPO: ,सोमवार 26 अगस्त को रिसोर्सफुल ऑटो के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन पीरियड पूरा हो गया। तीन दिनों में इसके आईपीओ को जबरदस्त रिस्पांस मिला और खुदरा निवेशकों के दम पर ओवरऑल 418 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो गया। ग्रे मार्केट में भी इसके शेयर 90% प्रीमियम पर हैं। वहीं कंपनी की बात करें तो इसके सिर्फ दो शोरूम हैं और आठ ही एंप्लॉयीज हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 28, 2024 पर 5:56 PM
Resourceful Auto IPO: यामाहा के दो शोरूम और 8 एंप्लॉयीज, फिर भी आईपीओ 418 गुना सब्सक्राइब
Resourceful Auto IPO: रिसोर्सफुल ऑटो का ₹11.99 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22-26 अगस्त तक खुला था।

Resourceful Auto IPO: आमतौर पर जिन कंपनियों के फंडामेंटल काफी मजबूत होते हैं, उनके आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिलता है। हालांकि अभी एक ऐसा आईपीओ खुला, जिसका फंडामेंटल काफी कमजोर दिख रहा है लेकिन निवेशकों का ताबड़तोड़ रिस्पांस मिला। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा तो 496 गुना से अधिक भर गया। यहां बात हो रही है रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल के आईपीओ की। नई दिल्ली में इसके सिर्फ दो शोरूम हैं और इसके सिर्फ आठ एंप्लॉयीज हैं और आईपीओ ओवरऑल 418 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो गया। ग्रे मार्केट में भी शेयर धमाल मचा रहे हैं और आईपीओ प्राइस से करीब 90 फीसदी प्रीमियम पर हैं। इसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर बहस छेड़ दी है।

आईपीओ को तगड़े रिस्पांस पर उठे सवाल

एक ट्रेडर अक्षय जोगानी का कहना है कि रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल एसएमआई आईपीओ पूरी तरह से पागलपन है। यामाहा डीलरशिप के दो शोरूम, आठ एंप्लॉयीज, 12 करोड़ रुपये का आईपीओ, आईपीओ में 2700 करोड़ रुपये की बोली। अक्षय ने आगे लिखा है कि 1.5 करोड़ रुपए की नेटवर्थ पर आईपीओ प्राइस के हिसाब से 31 करोड़ रुपये का मार्केट कैप, फिर भी तगड़ा सब्सक्रिप्शन। अक्षय ने आगे सवाल उठाया कि दो डीलरशिप शोरूम और आठ एंप्लॉयीज की टर्मिनल वैल्यू के बारे में कोई पूछ ही नहीं रहा। एक और ट्रेडर मिस्टर एक्स ने तो ग्रे मार्केट प्रीमियम को फर्जी बता दिया।

Resourceful Auto IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें