Samhi Hotels IPO: समही होटल्स ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) खुलने से एक दिन पहले ही बुधवार 13 सितंबर को एंकर निवेशकों से करीब 616.54 करोड़ रुपये जुटा लिए। कंपनी के एंकर इश्यू में सिंगापुर गवर्नमेंट, मॉनिटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, CLSA ग्लोबल मार्केट्स, थिंक इंडिया अपॉर्चुनिटीज मास्टर फंड, HSBC ग्लोबल, नैटिक्सिस इंटरनेशनल फंड्स, इमको इमर्जिंग मार्केट्स पब्लिक इक्विटी एलपी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस और सोसाइटी जेनरल जैसे प्रमुख ग्लोबल निवेशकों ने निवेश किया।
