Get App

Silicon Rental IPO: लैपटॉप-प्रिंटर किराए पर देने वाली कंपनी का बुधवार को खुलेगा आईपीओ, चेक करें इशू की पूरी डिटेल्स

Silicon Rental IPO: किराये पर लैपटॉप, डेस्कटॉप जैसे आईटी प्रोडक्ट उपलब्ध कराने वाली सिलिकॉन रेंटल सॉल्यूशंस (Silicon Rental Solutions) का आईपीओ बुधवार को खुलेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2022 पर 7:12 PM
Silicon Rental IPO: लैपटॉप-प्रिंटर किराए पर देने वाली कंपनी का बुधवार को खुलेगा आईपीओ, चेक करें इशू की पूरी डिटेल्स
सिलिकॉन रेंटल आईटी इक्विपमेंट आउटसोर्सिंग कंपनी है जो लैपटॉप-डेस्कटॉप कंप्यूटर किराए पर देती है। (Image- Pixabay)

Silicon Rental IPO: किराये पर लैपटॉप, डेस्कटॉप जैसे आईटी प्रोडक्ट उपलब्ध कराने वाली दिग्गज कंपनी सिलिकॉन रेंटल सॉल्यूशंस (Silicon Rental Solutions) का आईपीओ आने वाला है। यह आईपीओ 28 सितंबर को खुलेगा और 30 सितंबर को बंद होगा। इस आईपीओ का साइज 21.15 करोड़ रुपये है।

आईपीओ की सफलता के बाद कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी। यह इश्यू पूरी तरह से नए शेयरों को जारी करने के लिए है यानी कंपनी के मौजूदा शेयरधारक ओएफएस (ऑफर फॉर सेल) विंडो के तहत शेयरों की बिक्री नहीं करेंगे। शेयरों का अलॉटमेंट 6 अक्टूबर और लिस्टिंग 11 अक्टूबर को होगी।

Stock Tips: 56% कमाई कराएगा यह बैंकिंग स्टॉक, पांच दिन में 11% टूटे भाव, एक्सपर्ट्स देख रहे निवेश का गोल्डेन चांस

1600 शेयरों का लॉट साइज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें