Get App

Solarium Green Energy लाएगी आईपीओ, BSE SME के पास ड्राफ्ट दाखिल,चेक करें डिटेल्स

Solarium Green Energy IPO: सोलर कंपनी सोलारियम ग्रीन एनर्जी (Solarium Green Energy) आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। इसे लेकर कंपनी ने बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर दिया है। 12 सितंबर को एक्सचेंज फाइलिंग से इसका खुलासा हुआ। कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए 55 लाख इक्विटी शेयर जारी करने की है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 13, 2024 पर 11:46 AM
Solarium Green Energy लाएगी आईपीओ, BSE SME के पास ड्राफ्ट दाखिल,चेक करें डिटेल्स
Solarium Green Energy IPO: सोलारियम ग्रीन एनर्जी ने आईपीओ के लिए BSE SME के पास ड्राफ्ट फाइल कर दिया है। इस आईपीओ के तहत कंपनी 55 लाख इक्विटी शेयर जारी करेगी।

Solarium Green Energy IPO: सोलर कंपनी सोलारियम ग्रीन एनर्जी (Solarium Green Energy) आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। इसे लेकर कंपनी ने बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर दिया है। 12 सितंबर को एक्सचेंज फाइलिंग से इसका खुलासा हुआ। कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए 55 लाख इक्विटी शेयर जारी करने की है। चूंकि यह एसएमई का आईपीओ है तो इसके आईपीओ का ड्राफ्ट बाजार नियामक सेबी के पास नहीं बल्कि जिस एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर शेयर लिस्ट होने हैं, उसके पास फाइल किया जाता है।

Solarium Green Energy क्यों ला रही IPO

सोलारियम ग्रीन एनर्जी ने आईपीओ के लिए BSE SME के पास ड्राफ्ट फाइल कर दिया है। इस आईपीओ के तहत कंपनी 55 लाख इक्विटी शेयर जारी करेगी। आईपीओ के ड्राफ्ट के मुताबिक इस इश्यू के जरिए कंपनी जो पैसे जुटाएगी, उसका इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।

सोलारियम ग्रीन एनर्जी की कैसी है कारोबारी सेहत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें