Get App

Swiggy IPO: ऑफर फॉर सेल के तहत अब कम शेयरों की होगी बिक्री, RHP से हुआ खुलासा, 6 नवंबर को खुलेगा इश्यू

Swiggy IPO: हुंडई मोटर इंडिया के रिकॉर्ड 27,870 करोड़ रुपये के आईपीओ के बाद स्विगी का आईपीओ इस साल का दूसरा सबसे बड़ा इश्यू होगा।ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) के पास इसका रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) फाइल कर दिया है। पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए यह इश्यू अगले महीने 6 नवंबर को खुलेगा और 8 नवंबर को बंद होगा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 29, 2024 पर 8:05 AM
Swiggy IPO: ऑफर फॉर सेल के तहत अब कम शेयरों की होगी बिक्री, RHP से हुआ खुलासा, 6 नवंबर को खुलेगा इश्यू
जून तिमाही में Swiggy का घाटा सालाना आधार पर 564 करोड़ रुपये से बढ़कर 611 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 35 फीसदी बढ़कर 3,222.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Swiggy IPO: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने 28 अक्टूबर को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) के पास आईपीओ के लिए रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) फाइल कर दिया है। पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए यह इश्यू अगले महीने 6 नवंबर को खुलेगा और 8 नवंबर को बंद होगा। वहीं एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 5 नवंबर को खुलेगा। देश की दूसरी सबसे बड़ी फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के आईपीओ के तहत नए शेयर जारी होंगे और मौजूदा शेयरहोल्डर्स भी ऑफर फॉर सेल के तहत शेयर बेचेंगे। हुंडई मोटर इंडिया के रिकॉर्ड 27,870 करोड़ रुपये के आईपीओ के बाद स्विगी का आईपीओ इस साल का दूसरा सबसे बड़ा इश्यू होगा।

Swiggy IPO का प्राइड बैंस अभी नहीं हुआ तय

स्विगी का 3,750.00 करोड़ रुपये का आईपीओ 6-8 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस इश्यू के तहत 4499 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। पहले 3750 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने की योजना थी लेकिन कंपनी ने ऑफर फॉर सेल का साइज घटाकर इसका हिस्सा बढ़ा दिया। 26 सितंबर को दाखिल आईपीओ के ड्राफ्ट के मुताबिक पहले ऑफर फॉर सेल के तहत 18.5 करोड़ शेयरों को बेचने की योजना थी। अब आईपीओ के तहत मौजूदा शेयरहोल्डर्स 17.5 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत करेंगे। इसका प्राइस बैंड अभी फिक्स नहीं हुआ और इसके कुछ दिनों में आने की संभावना है। माना जा रहा है कि इसके प्राइस बैंड की अपर लिमिट 390 रुपये हो सकती है और यह आईपीओ 135 करोड़ डॉलर (11700 करोड़ रुपये) का हो सकता है। कंपनी का लक्ष्य 1130 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन का है जो जोमैटो के 2670 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन का करीब आधा है। शेयरों का अलॉटमेंट 11 नवंबर को फाइनल होगा। शेयरों की BSE और NSE पर 13 नवंबर को एंट्री होगी।

Swiggy में किसकी कितनी हिस्सेदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें