Swiggy IPO: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने 28 अक्टूबर को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) के पास आईपीओ के लिए रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) फाइल कर दिया है। पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए यह इश्यू अगले महीने 6 नवंबर को खुलेगा और 8 नवंबर को बंद होगा। वहीं एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 5 नवंबर को खुलेगा। देश की दूसरी सबसे बड़ी फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के आईपीओ के तहत नए शेयर जारी होंगे और मौजूदा शेयरहोल्डर्स भी ऑफर फॉर सेल के तहत शेयर बेचेंगे। हुंडई मोटर इंडिया के रिकॉर्ड 27,870 करोड़ रुपये के आईपीओ के बाद स्विगी का आईपीओ इस साल का दूसरा सबसे बड़ा इश्यू होगा।
