Tamilnad Mercantile Bank GMP: निजी सेक्टर में देश के सबसे पुराने बैंकों में शुमार तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) का आईपीओ आज सोमवार को खुलेगा। 832 करोड़ रुपये का आईपीओ खुलने से पहले तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक ने एंकर निवेशकों से 363 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं और इन्हें 510 रुपये प्रति शेयर के भाव से 71.28 लाख इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं। ग्रे मार्केट की बात करें तो जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) में लगातार गिरावट दिख रही है और इसका जीएमपी 40 रुपये से फिसलकर 25 रुपये तक आ गया है। ग्रे मार्केट में गिरावट के बाद भी अभी इसके शेयर प्रीमियम भाव पर हैं।