Get App

Tamilnad Mercantile Bank IPO: आईपीओ खुलने से पहले GMP में गिरावट, चेक करें लेटेस्ट रेट, एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह

Tamilnad Mercantile Bank का आईपीओ खुलने से पहले ग्रे मार्केट प्रीमियम में गिरावट का रूझान दिख रहा है। हालांकि एंकर निवेशकों से इसने 363 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 05, 2022 पर 1:10 AM
Tamilnad Mercantile Bank IPO: आईपीओ खुलने से पहले GMP में गिरावट, चेक करें लेटेस्ट रेट, एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह
तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के आईपीओ में निवेशक 500-525 रुपये के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे।

Tamilnad Mercantile Bank GMP: निजी सेक्टर में देश के सबसे पुराने बैंकों में शुमार तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) का आईपीओ आज सोमवार को खुलेगा। 832 करोड़ रुपये का आईपीओ खुलने से पहले तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक ने एंकर निवेशकों से 363 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं और इन्हें 510 रुपये प्रति शेयर के भाव से 71.28 लाख इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं। ग्रे मार्केट की बात करें तो जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) में लगातार गिरावट दिख रही है और इसका जीएमपी 40 रुपये से फिसलकर 25 रुपये तक आ गया है। ग्रे मार्केट में गिरावट के बाद भी अभी इसके शेयर प्रीमियम भाव पर हैं।

ग्रे मार्केट प्रीमियम से क्या हैं संकेत

बाजार के जानकारों के मुताबिक तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के शेयर 25 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं। इसका मतलब हुआ कि बैंक के शेयर प्राइस बैंड के अपर प्राइस से करीब 25 रुपये यानी कि 550 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। एक दिन पहले यह 36 रुपये के प्रीमियम भाव पर था। जानकारों के मुताबिक सिर्फ ग्रे मार्केट से मिले संकेतों के आधार पर निवेश करना सही नहीं है बल्कि इसकी बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और वित्तीय प्रदर्शन के आधार पर फैसला लेना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें