Tata Technologies IPO: टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इसी हफ्ते 22 नवंबर को यह IPO बोली लगाने के लिए खुलेगा। करीब 20 साल बाद टाटा ग्रुप अपना पहला IPO ला रहा है, ऐसे में काफी अधिक लोगों की इस आईपीओ में दिलचस्पी है। लेकिन क्या सिर्फ यही देखकर आपको किसी IPO पैसा लगाना चाहिए? याद कीजिए LIC के आईपीओ को लेकर भी ऐसा ही या फिर इससे ज्यादा शोर था। लेकिन अंत में क्या हुआ? काफी निवेशकों के पैसे डूब गए या अबतक फंसे हुए हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि आप Tata Tech के आईपीओ में पैसा लगाने से पहले जानें कि अलग-अलग एक्सपर्ट्स इस IPO को लेकर क्या सलाह दे रहे हैं और इससे जुड़े क्या जोखिम हैं?
