22 नवंबर को खुल रहे Tata Technologies Ltd के आईपीओ का प्राइस बैंड 475-500 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह जानकारी डीलर्स के हवाले से मिली है। उनका कहना है कि यह प्राइस बैंड कंपनी के अनलिस्टेड प्राइस से लगभग 47.4 प्रतिशत कम है, जो निवेशकों के लिए किसी झटके से कम नहीं है। अनलिस्टेड मार्केट्स में कंपनी का शेयर वर्तमान में 950 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है। जून 2020 में यह लगभग 100 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर था। जुलाई 2023 में यह लगभग 1000% की बढ़त के साथ 1010 रुपये प्रति शेयर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। एनालिस्ट्स का कहना है कि अनलिस्टेड स्टॉक की कीमत में बड़ा उछाल, शेयर बाजारों में होने वाली लिस्टिंग की उम्मीदों के कारण था।