Get App

Tracxn Tech IPO: निवेशकों का फीका रिस्पांस, लेकिन खुदरा निवेशकों का आरक्षित हिस्सा ओवरसब्सक्राइब, ग्रे मार्केट से ये हैं संकेत

Tracxn Tech IPO: कंपनियों के बारे में जानकारी देने वाली फर्म ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज (Tracxn Technologies) का आईपीओ आज खुल चुका है

Curated By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 10, 2022 पर 5:22 PM
Tracxn Tech IPO: निवेशकों का फीका रिस्पांस, लेकिन खुदरा निवेशकों का आरक्षित हिस्सा ओवरसब्सक्राइब, ग्रे मार्केट से ये हैं संकेत
ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर ग्रे मार्केट में प्रीमियम भाव पर ट्रेड कर रहे हैं।

Tracxn Tech IPO: कंपनियों के बारे में जानकारी देने वाली फर्म ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज (Tracxn Technologies) का आईपीओ आज (10 अक्टूबर) खुल गया। 309 करोड़ रुपये के इस इश्यू को लेकर पहले दिन निवेशकों का रूझान फीका रहा लेकिन खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा ओवरसब्सक्राइब हो गया।

खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 1.23 गुना सब्सक्राइब हुआ जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 0.04 गुना सब्सक्राइब हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIBs) के आरक्षित हिस्से के लिए कोई बोली नहीं प्राप्त हुई है। ओवरऑल यह इश्यू 0.23 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

JP Associates के शेयरों में जमकर उछाल, कंपनी के एक फैसले ने बढ़ाई खरीदारी

ग्रे मार्केट से क्या है संकेत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें