Tracxn Tech IPO: कंपनियों के बारे में जानकारी देने वाली फर्म ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज (Tracxn Technologies) का आईपीओ आज (10 अक्टूबर) खुल गया। 309 करोड़ रुपये के इस इश्यू को लेकर पहले दिन निवेशकों का रूझान फीका रहा लेकिन खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा ओवरसब्सक्राइब हो गया।