Tridhya Tech IPO: आईपीओ निवेशकों के लिए शानदार खबर है। एक और आईटी कंपनी घरेलू मार्केट में लिस्ट होने की तैयारी कर रही है। अब बारी है फुल सर्विस सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट फर्म Tridhya Tech Limited की। इस सॉफ्टवेयर कंपनी ने बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास आईपीओ लाने के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर दिया है। कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए 35 करोड़ रुपये जुटाने की है। आईपीओ की सफलता के बाद इस कंपनी के शेयरों की एनएसई के एमर्ज प्लेटफॉर्म (Emerge Platform) पर लिस्टिंग होगी।