Get App

शेयर बाजार में आएगी एक और EV कंपनी! ₹3000 करोड़ के IPO की योजना, यह है पूरा प्लान

Upcoming IPO: इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट की एक और कंपनी शेयर बाजार में आने की तैयारी कर रही है। न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंपल एनर्जी (Simple Energy) ने वित्त वर्ष 2027 की दूसरी या तीसरी तिमाही तक आईपीओ लाने की योजना बनाई है। इस आईपीओ का साइज करीब 3,000 करोड़ रुपये हो सकता है। आईपीओ के जरिए जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी अपने EV मैन्युफैक्चरिंग के विस्तार में करेगी

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 17, 2025 पर 10:31 PM
शेयर बाजार में आएगी एक और EV कंपनी! ₹3000 करोड़ के IPO की योजना, यह है पूरा प्लान
Upcoming IPO: सिंपल एनर्जी के आईपीओ का साइज करीब 3,000 करोड़ रुपये हो सकता है

Upcoming IPO: इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट की एक और कंपनी शेयर बाजार में आने की तैयारी कर रही है। न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंपल एनर्जी (Simple Energy) ने वित्त वर्ष 2027 की दूसरी या तीसरी तिमाही तक आईपीओ लाने की योजना बनाई है। इस आईपीओ का साइज करीब 3,000 करोड़ रुपये हो सकता है। आईपीओ के जरिए जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी अपने EV मैन्युफैक्चरिंग के विस्तार में करेगी, जिससे वह भारत सरकार की 2030 तक सभी नए वाहनों में EV की हिस्सेदारी को बढ़ाकर 30 फीसदी तक ले जाने में अपना योगदान दे सके।

रिपोर्ट के मुताबिक, IPO से मिली राशि का इस्तेमाल कंपनी एक बड़ा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने में करेगी, जिससे वह EV की बढ़ती मांग को पूरा कर सके। सिंपल एनर्जी ने IPO से पहले अपने विस्तार और लाभप्रदता को प्राथमिकता दी है। कंपनी कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल जैसे प्रमुख राज्यों में तेजी से अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है।

सिंपल एनर्जी ने IPO से पहले 1 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री पूरी करना, डीलर नेटवर्क को 15 से बढ़ाकर 250 आउटलेट्स करना और 23 नए राज्यों में पहुंच बनाने का लक्ष्य रखा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, सिंपल एनर्जी ने बीते एक साल में 500% की सालाना रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है और अब कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए 800 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का लक्ष्य तय किया है। अगले 18 महीनों में कंपनी का इरादा अपने रेवेन्यू को बढ़ाकर 1,500 करोड़ रुपये तक ले जाने का है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें