Upcoming IPO: इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट की एक और कंपनी शेयर बाजार में आने की तैयारी कर रही है। न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंपल एनर्जी (Simple Energy) ने वित्त वर्ष 2027 की दूसरी या तीसरी तिमाही तक आईपीओ लाने की योजना बनाई है। इस आईपीओ का साइज करीब 3,000 करोड़ रुपये हो सकता है। आईपीओ के जरिए जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी अपने EV मैन्युफैक्चरिंग के विस्तार में करेगी, जिससे वह भारत सरकार की 2030 तक सभी नए वाहनों में EV की हिस्सेदारी को बढ़ाकर 30 फीसदी तक ले जाने में अपना योगदान दे सके।