Utkarsh Small Finance Bank IPO: वाराणसी के उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए अगले हफ्ते खुलेगा। 500 करोड़ रुपये का यह इश्यू बुधवार 12 जुलाई को खुलेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह 11 जुलाई को खुलेगा। इसके तहत सिर्फ नए शेयर ही जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत SFB (स्मॉल फाइनेंस बैंक) के प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरधारक अपने हिस्से के शेयर नहीं बेचेंगे। हालांकि जब इसने पहली बार आईपीओ के लिए ड्राफ्ट फाइल किया था तो OFS के तहत भी शेयरों को बेचने की योजना थी लेकिन बाद में जब फिर ड्राफ्ट फाइल हुआ तो सिर्फ नए शेयरों का प्रावधान किया गया। ग्रे मार्केट की बात करें तो अभी इसके शेयरों को लेकर कोई हलचल नहीं दिख रही है।