Get App

12 जुलाई को खुलेगा Utkarsh Small Finance Bank IPO, ये हैं बैंक का पूरा प्लान

Utkarsh Small Finance Bank IPO: वाराणसी के उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए अगले हफ्ते खुलेगा। 500 करोड़ रुपये का यह इश्यू बुधवार 12 जुलाई को खुलेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह 11 जुलाई को खुलेगा। इसके तहत सिर्फ नए शेयर ही जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत शेयरों की बिक्री नहीं होगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 07, 2023 पर 12:08 PM
12 जुलाई को खुलेगा Utkarsh Small Finance Bank IPO, ये हैं बैंक का पूरा प्लान
मार्च 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक Utkarsh Small Finance Bank का कारोबार देश के 26 राज्यों और यूनियन टेरिटरीज में फैला हुआ है। इसके 830 बैंकिंग आउटलेट और 15424 एंप्लॉयीज हैं।

Utkarsh Small Finance Bank IPO: वाराणसी के उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए अगले हफ्ते खुलेगा। 500 करोड़ रुपये का यह इश्यू बुधवार 12 जुलाई को खुलेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह 11 जुलाई को खुलेगा। इसके तहत सिर्फ नए शेयर ही जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत SFB (स्मॉल फाइनेंस बैंक) के प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरधारक अपने हिस्से के शेयर नहीं बेचेंगे। हालांकि जब इसने पहली बार आईपीओ के लिए ड्राफ्ट फाइल किया था तो OFS के तहत भी शेयरों को बेचने की योजना थी लेकिन बाद में जब फिर ड्राफ्ट फाइल हुआ तो सिर्फ नए शेयरों का प्रावधान किया गया। ग्रे मार्केट की बात करें तो अभी इसके शेयरों को लेकर कोई हलचल नहीं दिख रही है।

Utkarsh Small Finance Bank IPO की डिटेल्स

उत्कर्ष फाइनेंस बैंक ने जुलाई 2021 में 1350 करोड़ रुपये के आईपीओ का ड्राफ्ट फाइल किया था जिसके तहत 750 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होते और 600 करोड़ रुपये के शेयरों की प्रमोटर उत्कर्ष कोरइनवेस्ट बिक्री करते। हालांकि फिर एसएफबी ने अगस्त 2022 में नया ड्राफ्ट फाइल किया और अब इसके तहत 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने की योजना है। यह इश्यू 12-14 जुलाई के बीच खुलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें