Get App

Veranda Learning का IPO कल खुलेगा, जान लीजिए 10 जरूरी बातें

Veranda Learning Solutions IPO : कंपनी ने 200 करोड़ रुपये के पब्लिक ऑफर के लिए 130-137 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 28, 2022 पर 10:16 PM
Veranda Learning का IPO कल खुलेगा, जान लीजिए 10 जरूरी बातें
Veranda Learning Solutions का IPO 31 मार्च तक खुला रहेगा। इस ऑफर में 200 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे

Veranda Learning Solutions IPO : वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस का IPO कल यानी 29 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल जाएगा। कंपनी ने 200 करोड़ रुपये के पब्लिक ऑफर के लिए 130-137 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। Veranda Learning Solutions का IPO 31 मार्च तक खुला रहेगा। इस ऑफर में 200 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। कुछ समय से जारी सुस्ती के बीच इस सप्ताह वेरांडा लर्निंग और उमा एक्सपोर्ट दो कंपनियों के शेयरों की बिक्री होगी।

Veranda Learning Solutions के IPO से जुड़ी 10 अहम बातें

-इस आईपीओ का 75 फीसदी हिस्सा QIB के लिए रिजर्व है जबकि 15 फीसदी हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व है जबकि 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है।

-इसके शेयरों को बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट कराने का प्रस्ताव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें