Veranda Learning Solutions IPO : वेरांडा लर्निंग सॉल्यूशंस का IPO कल यानी 29 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल जाएगा। कंपनी ने 200 करोड़ रुपये के पब्लिक ऑफर के लिए 130-137 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। Veranda Learning Solutions का IPO 31 मार्च तक खुला रहेगा। इस ऑफर में 200 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। कुछ समय से जारी सुस्ती के बीच इस सप्ताह वेरांडा लर्निंग और उमा एक्सपोर्ट दो कंपनियों के शेयरों की बिक्री होगी।