Get App

Vilas Transcore IPO: 27 मई को खुलेगा ₹95.26 करोड़ का इश्यू, प्राइस बैंड हुआ सेट

Vilas Transcore IPO Details: पब्लिक इश्यू में 50 प्रतिशत ​हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। वर्तमान में कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 99.97% है। आईपीओ के बाद यह घटकर 73.01% रह जाएगी। Vilas Transcore IPO में केवल 64.8 लाख नए शेयर जारी होंगे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 25, 2024 पर 9:22 AM
Vilas Transcore IPO: 27 मई को खुलेगा ₹95.26 करोड़ का इश्यू, प्राइस बैंड हुआ सेट
IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 3 जून को होगी।

Vilas Transcore IPO: विलास ट्रांसकोर का पब्लिक इश्यू 27 मई को खुलने जा रहा है। इसके लिए 139-147 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। निवेशक 29 मई तक 1000 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। एंकर निवेशकों की ओर से 24 मई को बोली लगाई गई और 27.12 करोड़ रुपये हासिल हुए। कंपनी का इरादा 95.26 करोड़ रुपये जुटाने का है। IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 3 जून को होगी।

Vilas Transcore IPO में केवल 64.8 लाख नए शेयर जारी होंगे। इश्यू के लिए हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार है। विलास ट्रांसकोर आईपीओ के लिए मार्केट मेकर हेम फिनलीज है। IPO खुलने से पहले ही Vilas Transcore के शेयर ग्रे मार्केट में अपर प्राइस बैंड 147 रुपये से 45 रुपये 30.61% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।

क्या करती है कंपनी

विलास ट्रांसकोर लिमिटेड की शुरुआत 2006 में हुई थी। कंपनी मुख्य रूप से पावर डिस्ट्रीब्यूशन और ट्रांसमिशन कंपोनेंट का निर्माण और भारत और विदेश में ट्रांसफॉर्मर और अन्य बिजली उपकरण निर्माताओं को आपूर्ति करती है। कंपनी विभिन्न इलेक्ट्रिकल लेमिनेशन प्रोडक्ट्स का उत्पादन और आपूर्ति करती है, जिनमें पावर और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर्स में इस्तेमाल किए जाने वाले CRGO कोर और कॉइल शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें