Vilas Transcore IPO: विलास ट्रांसकोर का पब्लिक इश्यू 27 मई को खुलने जा रहा है। इसके लिए 139-147 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। निवेशक 29 मई तक 1000 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। एंकर निवेशकों की ओर से 24 मई को बोली लगाई गई और 27.12 करोड़ रुपये हासिल हुए। कंपनी का इरादा 95.26 करोड़ रुपये जुटाने का है। IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 3 जून को होगी।