Vinir Engineering IPO: प्रिसीजन-फोर्ज्ड और मशींड कंपोनेंट्स बनाने वाली विनीर इंजीनियरिंग, IPO के जरिए पैसे जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है। IPO में 5.33 करोड़ इक्विटी शेयरों का केवल ऑफर फॉर सेल रहेगा, जिसमें प्रमोटर नितेश गुप्ता बिक्री करेंगे। नए शेयर जारी नहीं होंगे। इसका मतलब है कि IPO से हासिल होने वाला पूरा पैसा शेयर बिक्री करने वाले शेयरहोल्डर को जाएगा।
