Get App

Vinir Engineering भी IPO के लिए कतार में, SEBI के पास जमा किए ड्राफ्ट पेपर

Vinir Engineering IPO: पैंटोमैथ कैपिटल एडवायजर्स को इस पब्लिक इश्यू को संभालने के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया है। विनीर इंजीनियरिंग ने वित्त वर्ष 2024 में 29 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो इससे पहले के वित्त वर्ष की तुलना में 8.8 प्रतिशत अधिक है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 19, 2025 पर 8:47 AM
Vinir Engineering भी IPO के लिए कतार में, SEBI के पास जमा किए ड्राफ्ट पेपर
IPO से हासिल होने वाला पूरा पैसा शेयर बिक्री करने वाले शेयरहोल्डर को जाएगा।

Vinir Engineering IPO: प्रिसीजन-फोर्ज्ड और मशींड कंपोनेंट्स बनाने वाली विनीर इंजीनियरिंग, IPO के जरिए पैसे जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है। IPO में 5.33 करोड़ इक्विटी शेयरों का केवल ऑफर फॉर सेल रहेगा, जिसमें प्रमोटर नितेश गुप्ता बिक्री करेंगे। नए शेयर जारी नहीं होंगे। इसका मतलब है कि IPO से हासिल होने वाला पूरा पैसा शेयर बिक्री करने वाले शेयरहोल्डर को जाएगा।

कर्नाटक स्थित इंजीनियरिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी एनर्जी, डिफेंस, एयरोस्पेस, रेलवे, एनर्जी टर्बाइन, हाइड्रोलिक्स, अर्थमूविंग और हाई-एंड इंजीनियरिंग सहित कई इंडस्ट्रीज और एप्लीकेशंस के लिए स्पेशलाइज्ड, क्रिटिकल और हैवी प्रिसीजन-फोर्ज्ड और मशींड कंपोनेंट्स बनाती है। पैंटोमैथ कैपिटल एडवायजर्स को इस पब्लिक इश्यू को संभालने के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया है।

कर्नाटक और तमिलनाडु में 3 प्लांट

विनीर इंजीनियरिंग की कर्नाटक और तमिलनाडु में 38,000 MTPA की कुल स्थापित क्षमता के साथ 3 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं। इसके शेयर बाजार में लिस्टेड कॉम्पिटीटर्स में आजाद इंजीनियरिंग, MTAR टेक्नोलोजिज और बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज के नाम शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें