Get App

IPO News: दो कंपनियों के आईपीओ ड्राफ्ट को सेबी ने किया वापस, आपको किसका था इंतजार?

IPO News: सेबी ने इस महीने की शुरुआत में जयपुर के एक नॉन-बैंक लेंडर एसके फाइनेंस के प्रस्तावित आईपीओ को रोक दिया था। सेबी ने 8 जुलाई को अपनी वेबसाइट पर इसका खुलासा किया था। इसने मई में आईपीओ के लिए ड्राफ्ट फाइल किया था। अब सेबी ने दो औऱ कंपनियों के आईपीओ ड्राफ्ट को वापस कर दिया। हालांकि इस बार मामला थोड़ा अलग है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 26, 2024 पर 11:00 PM
IPO News: दो कंपनियों के आईपीओ ड्राफ्ट को सेबी ने किया वापस, आपको किसका था इंतजार?
IPO News: विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) और अवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज (Avanse Financial Services) के आईपीओ का इंतजार अभी और लंबा खिसक सकता है।

IPO News: विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) और अवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज (Avanse Financial Services) के आईपीओ का इंतजार अभी और लंबा खिसक सकता है। इसकी वजह ये है कि बाजार नियामक सिक्योरिटीज (SEBI) के आईपीओ पेपर को वापस भेज दिया है। यह जानकारी मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से मिली है। अब इन कंपनियों को सोमवार तक फिर से आईपीओ के लिए प्रॉस्पेक्टस फाइल करना है। इस महीने की शुरुआत में सेबी ने एक और नॉन-बैंक लेंडर एसके फाइनेंस के भी प्रस्तावित आईपीओ को रोक दिया था। सेबी ने 8 जुलाई को अपनी वेबसाइट पर इसका खुलासा किया था। इसने मई में आईपीओ के लिए ड्राफ्ट फाइल किया था। इसकी योजना 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने की थी। इसके अलावा 1700 करोड़ रुपये के शेयरों की प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री करते।

खारिज नहीं हुआ, तकनीकी कारणों से वापस भेजा ड्राफ्ट

विशाल मेगा मार्ट ने करीब दो हफ्ते पहले गोपनीय फाइलिंग के तहत आईपीओ का ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया था। वहीं अवांसे अवांसे फाइनेंशियल ने 21 जून को अपने आईपीओ का ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया था। सूत्रों में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक सेबी ने इनके प्रॉस्पेक्टस को इसलिए वापस नहीं भेजा है कि इसे खारिज कर दिया है बल्कि इसे वापस भेजने की वजह तकनीकी है और इन कंपनियों को सोमवार तक फिर से ड्राफ्ट फाइल करना है।

Vishal Mega Mart और Avanse Financial Services के बारे में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें