IPO News: विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) और अवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज (Avanse Financial Services) के आईपीओ का इंतजार अभी और लंबा खिसक सकता है। इसकी वजह ये है कि बाजार नियामक सिक्योरिटीज (SEBI) के आईपीओ पेपर को वापस भेज दिया है। यह जानकारी मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से मिली है। अब इन कंपनियों को सोमवार तक फिर से आईपीओ के लिए प्रॉस्पेक्टस फाइल करना है। इस महीने की शुरुआत में सेबी ने एक और नॉन-बैंक लेंडर एसके फाइनेंस के भी प्रस्तावित आईपीओ को रोक दिया था। सेबी ने 8 जुलाई को अपनी वेबसाइट पर इसका खुलासा किया था। इसने मई में आईपीओ के लिए ड्राफ्ट फाइल किया था। इसकी योजना 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने की थी। इसके अलावा 1700 करोड़ रुपये के शेयरों की प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री करते।