वोडाफोन आइडिया का FPO 18 अप्रैल को खुल रहा है। यह FPO यानि फॉलो ऑन ऑफर 18,000 करोड़ रुपए का है। इसके मायने हैं कि अगर यह इश्यू कामयाब होता है तो यह देश का सबसे बड़ा FPO होगा। इससे पहले जुलाई 2020 में Yes Bank का 15,000 करोड़ रुपए का FPO आया था जो अब तक देश का सबसे बड़ा FPO था। हालांकि एक इश्यू Yes Bank और वोडाफोन आइडिया, दोनों से बड़ा था लेकिन पूरा भरने के बाद भी कैंसल हो गया। इससे पहले कि हम इन दोनों इश्यू के बारे में बताएं आप हमें कॉमेंट बॉक्स में बताइए कि क्या आप इस FPO में पैसा लगाएंगे।