Yatharth Hospital IPO: यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज (Yatharth Hospital & Trauma Care Services) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए बुधवार को ही खुल चुका है और पहले ही दिन यह इश्यू ओवरसब्सक्राइब हो गया था। कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए अपना पूरा कर्ज चुकाने की है और अगले दो साल में प्रति बेड अकुपेंसी सुधारने की है। अभी इसकी प्रति बेड अकुपेंसी अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज, फोर्टिस हेल्थकेयर, नारायणा ह्रदुयाला और मैक्स हेल्थकेयर की तुलना में बहुत कम है। अब आईपीओ की बात करें तो सब्सक्रिप्शन के लिए यह शुक्रवार 28 जुलाई तक खुला रहेगा। हालांकि आईपीओ में पैसे लगाने से पहले इश्यू से जुड़ी पूरी डिटेल्स, ग्रे मार्केट में एक्टिविटी, आईपीओ के पैसों का कैसे इस्तेमाल होगा, ये सभी जानकारियां जरूर चेक कर लें। इन सबके बारे में नीचे दिया जा रहा है।