Haryana Exit Poll 2024: हरियाणा लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल अब से बस कुछ ही देर में आने वाले हैं। सातवें चरण का मतदान पूरा होने के बाद अब सभी की नजरें एग्जिट पोल के नतीजों पर टिकी हैं। सबसे बड़ा सवाल है कि क्या भारतीय जनता पार्टी (BJP) राज्य की सभी 10 सीटों पर फिर से क्लीन स्वीप करने में कामयाब रहती है या नहीं। वहीं कांग्रेस के दमखम की भी परीक्षा होगी कि वह राज्य में बीजेपी की सीटों को घटा पाने और अपनी खोई जमीन को हासिल करने में कितनी कामयाब रहती है। हरियाणा में कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के साथ इंडिया गठबंधन के बैनर तले चुनाव लड़ा है। 2019 में बीजेपी ने राज्य की सभी 10 सीटों पर चुनाव जीता था। हालांकि इस बार अधिकतर एग्जिट पोल में उसे कुछ सीटों का नुकसान होता दिख रहा है।